UP Weather Update : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, मौसम वैज्ञानिकों ने कर दी यह भविष्यवाणी

UP Weather Update बताया गया है कि मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा।

By Jitendra Kumar Upadhyay Edited By: Mohammed Ammar Publish:Sun, 18 Feb 2024 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2024 09:51 PM (IST)
UP Weather Update : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, मौसम वैज्ञानिकों ने कर दी यह भविष्यवाणी
UP Weather Update : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, मौसम वैज्ञानिकों ने कर दी यह भविष्यवाणी

जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से सोमवार को राजधानी समेत कई जिलों में मौसम करवट लेगा। सोमवार को बदलों के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो से तीन दिनों के बीच तेज हवा, गरज व चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जतायी है।

मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा।

अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा और सोमवार को अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। ठंड भी बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी