क्या यहां भी चलेगा बुलडोजर? निगम की सुस्ती से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, रेलवे की भूमि पर ही कर लिया कब्जा

आनंदनगर रेलवे परिसर की भूमि अवैध रूप से अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दुकानदारों ने आनंदनगर स्टेशन के आसपास की खाली भूमि पर पटरा- बल्ली आदि रख अतिक्रमण किए हुए हैं। विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद है। हर दिन लगने वाले जाम से रेल यात्रियों को खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

By Vishwa Deepak Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Publish:Wed, 22 May 2024 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2024 02:05 PM (IST)
क्या यहां भी चलेगा बुलडोजर? निगम की सुस्ती से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, रेलवे की भूमि पर ही कर लिया कब्जा
निगम की सुस्ती से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, रेलवे की भूमि पर ही कर लिया कब्जा

जागरण संवाददाता, आनंद नगर। आनंदनगर रेलवे परिसर की भूमि अवैध रूप से अतिक्रमण की चपेट में है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दुकानदारों ने आनंदनगर स्टेशन के आसपास की खाली भूमि पर पटरा- बल्ली आदि रख अतिक्रमण किए हुए हैं। विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद है।

स्टेशन के मुख्य निकास के पास ही सड़क ई. रिक्शा, आटो, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा अपना वाहन खड़ा किया जाता है। जिस कारण प्लेटफार्म के निकास द्वार के पास हर समय जाम लगा रहता है। रेल प्रशासन की उदासीनता से इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

हर दिन लगने वाले जाम से रेल यात्रियों को खासे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो जाम इतना भयंकर हो जाता है कि यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। रेलवे द्वारा वाहनों के पार्किंग के लिए स्टैंड बनाया गया है। लेकिन वाहन चालकों द्वारा पार्किंग के बजाए सड़क किनारे ही वाहन खड़ा किया जाता हैं।

रही सही कसर ऑटो चालकों व ठेला चालक पूरी कर देते है। जिस कारण जाम की समस्या गंभीर हो गई है। रेलवे द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाए जाने से यात्रियों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरपीएफ के चौकी इंचार्ज लोकेश पासवान ने कहा कि पार्किंग स्टैंड बनाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी