आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव

महराजगंज: आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्री सुविधाओं का अभाव है। परिसर में साफ सफाई के साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:25 PM (IST)
आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव
आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव

महराजगंज: आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्री सुविधाओं का अभाव है। परिसर में साफ सफाई के साथ ही शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए अनेक सुविधा मुहैया करा रही है। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। अभियान चलाकर आम नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा बनाएं रखने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया गया है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण इस पहल पर अमल नही किया जा रहा है। आनंदनगर रेलवे स्टेशन जंक्शन की श्रेणी में आता है। यहां लगभग सभी गाड़ियों का टहराव होता है। कूड़ेदान का कूड़ा समय से न फेंकने के कारण इधर उधर फैल रहा है। इतना ही नहीं रेलवे पार्क की दशा भी ठीक नहीं है।

यात्री एसएन ¨सह ने कहा कि आनंदनगर रेलवे स्टेशन जंक्शन होने के बाद भी यात्री सुविधाओं से जूझ रहा है। यहां पर पूछताछ केंद्र नहीं है। जिससे यात्रियों को स्टेशन मास्टर के कक्ष तक पहुंच ट्रेन की जानकारी लेना पड़ता है। टिकट न होने के कारण यात्री पकड़े जाते हैं । विवेक अग्रहरि ने कहा कि रेलवे पार्क में गंदगी होने के कारण लोग उसमें नहीं बैठ पाते हैं। नर¨सह मिश्र ने बताया कि प्लेटफार्म की लंबाई के अनुपात में छाजन कम लगाया गया है। बरसात व ठंडक में यात्रियों को काफी असुविधा होती है।

chat bot
आपका साथी