Mahoba Accident: महोबा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्राली पलटी, हादसे में मासूम समेत दो की मौत; 34 घायल

जनपद हमीपुर के कोतवाली राठ के ग्राम सैदपुर निवासी अजुद्दी को काफी समय तक बच्चे नहीं हुए और उसने काकुन हनुमान मंदिर में मनोकामना मानी थी। मनोकामना पूरी होने पर मंगलवार को वह काकुन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिंक मार्ग के पास ट्रैक्टर से ट्राली का हुक खुल जाने से ट्रैक्टर और ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Tue, 02 Jul 2024 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 06:51 PM (IST)
Mahoba Accident: महोबा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्राली पलटी, हादसे में मासूम समेत दो की मौत; 34 घायल
महोबा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो की मौत

HighLights

  • महोबा हादसे में 35 श्रद्धालु हुए घायल
  • आठ एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
  • मनोकामना पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे मंदिर

संवाद सहयोगी, महोबा। खरेला थाना के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के संपर्क मार्ग में मंगलवार को काकुन के हनुमान मंदिर पूजा अर्चना करने और प्रसाद चढ़ाने जा रहे हमीरपुर जिले के सैदपुर गांव के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्राली और पलट गई। हादसे में मासूम समेत दो की मौत हो गई। 35 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीआइजी, कमिश्नर, डीएम एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों की स्थिति देखी।

जनपद हमीपुर के कोतवाली राठ के ग्राम सैदपुर निवासी अजुद्दी को काफी समय तक बच्चे नहीं हुए और उसने काकुन हनुमान मंदिर में मनोकामना मानी थी। मनोकामना पूरी होने पर मंगलवार को वह काकुन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहा था। तीन ट्रैक्टर में सैकड़ों लोग रिश्तेदार और ग्रामीण जा रहे थे। दो ट्रैक्टर निकल गए और तीसरे ट्रैक्टर में 40 से अधिक लाेग बैठे थे। जिसमें ज्यादातर  महिलाएं थीं। 

हुक टूटने से हुआ हादसा

बताया जाता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिंक मार्ग के पास ट्रैक्टर से ट्राली का हुक खुल जाने से ट्रैक्टर और ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। हादसे में बाद चीख पुकार मच गई और आगे जो रहे ट्रैक्टरों तत्काल रुक गए और श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें चरखारी रेफर कर दिया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चरखारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। चरखारी में 22 वर्षीय प्रीति और महोबा में पनवाड़ी निवासी 5 वर्षीय अनामिका पुत्री जयसिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

कमिश्नर व डीआइजी ने अस्पताल पहुंचकर लिया घायलों का हाल 

हादसे की खबर मिलते ही कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआइजी अजय कुमार, डीएम मृदुल चौधरी एसपी अर्पणा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई। एंबुलेंस जिला प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली आठ एंबुलेंसों को घायलों को सीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज झांसी के लिए भेजा गया। एंबुलेंस स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल पहुंचाया।

पनवाड़ी निवासी 28 वर्षीय शिववती पत्नी जयसिंह, 24 वर्षीय पुष्पा पत्नी अजुद्दी की हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया।

घायलों के नाम, पता व उम्र

घायलों में सैतपुर निवासी 40 वर्षीय सगुनिया पत्नी चंद्रप्रकाश, पनवाड़ी निवासी 40 वर्षीय कौशल्या पत्नी आनंद, सैतपुर निवासी 40 वर्षीय कल्ली, सुगिरा निवासी 17 वर्षीय मोहिनी पुत्री प्रेमचंद्र, उमरिया राठ निवासी 5 वर्षीय आर्यन पुत्र छवलाल उसकी मां 25 वर्षीय पाना, लमौरा निवासी 8 वर्षीय कल्पना पुत्री देवकीनंदन, सैतपुर निवासी 16 वर्षीय सुषमा, किल्हौआ निवासी 15 वर्षीय हरिओम पुत्र चंद्रप्रकाश, दमौरा निवासी 5 वर्षीय सचिन पुत्र दुर्गा, बैंदो निवासी 18 वर्षीय ज्याेति, सैतपुर निवासी 22 वर्षीय संगीता पत्नी करन शामिल हैं।

इसके अलावा 40 वर्षीय रजनी, 10 वर्षीय कल्पना, 40 वर्षीय मालती, 10 वर्षीय आरती, 40 वर्षीय रामदेवी, 25 वर्षीय संगीता, 4 वर्षीय संपत, 7 वर्षीय अंशिका, 30 वर्षीय नीलम, 6 वर्षीय अनुष्का, 5 वर्षीय हर्ष, डेढ़ वर्षीय आराध्या, 8 वर्षीय अंशिका, 35 वर्षीय कंधी, 30 वर्षीय सुधा, 23 वर्षीय ऊषा, 25 वर्षीय कौशल्या, 16 वर्षीय सुन्नी, 12 वर्षीय संजना, 17 वर्षीय प्रीति, 30 वर्षीय नरेन्द्र आदि लोग भी घायलों शामिल हैं। तमाम लोगों को मामूली खरौंच आने पर उन्हें अस्पताल नहीं लाया गया।

यह भी पढ़ें- दबंग पड़ोसियों ने महिला को घर में घुसकर पीटा, पुलिस से शिकायत करने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंची एसपी ऑफिस

यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: मृतकों की संख्या 130 के पार, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं; CM योगी ने किया मुआवजे का एलान

chat bot
आपका साथी