अछनेरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन

सीआरएस ने मथुरा-अछनेरा रेल खंड पर किया निरीक्षण, करीब 37 करोड़ की लागत से हुआ है ओएचई का कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:46 PM (IST)
अछनेरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन
अछनेरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन

जागरण संवाददाता, मथुरा: जल्द ही मथुरा-अछनेरा के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ने लगेंगी। शनिवार को स्पीड ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद सीआरएस अपनी रिपोर्ट देंगे। हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रैक पर विद्युत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

शुक्रवार को पांच डिब्बों की स्पेशल ट्रेन से संरक्षा आयुक्त एके जैन, डीआरएम रंजन यादव आगरा फोर्ट से मथुरा तक विभिन्न स्टेशनों का ¨वडो निरीक्षण करते हुए आए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल लाइन, ¨सगनल प्वाइंट आदि भी देखे। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर स्पेशल ट्रेन के पहुंचने पर डीजल का इंजन हटाकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया। दोपहर 3.40 बजे चालक पुखराज, सह चालक संजय ¨सह, गार्ड वीजे राय रवाना हुए। मथुरा से अछनेरा के मध्य यह ट्रायल करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हुआ। मथुरा-अछनेरा के मध्य 37 किमी ओएचई का यह कार्य करीब 37 करोड़ की लागत से हुआ है। मथुरा से अलवर तक का भी विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी तक आगरा से जयपुर तक विद्युत ट्रेनों का संचालन आरंभ हो जाएगा। सीआरएस एके जैन ने बताया कि अभी वह ट्रायल के लिए आए हैं। ट्रायल के बाद वह अपनी रिपोर्ट देंगे। इस दौरान डायरेक्टर एनपी ¨सह, एसएस केएल मीणा, टीआइ मंगलम कुमार, आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद आदि मौजूद थे। कासगंज-मथुरा के बीच फरवरी तक पूरा होगा कार्य

मथुरा : कासगंज-मथुरा के मध्य भी अभी डीजल के इंजन से ट्रेन दौड़ रही हैं। फरवरी में इस रूट पर भी विद्युत इंजन से ट्रेन दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मथुरा-कासगंज के मध्य विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। यह कार्य करीब 90 फीसद पूरा हो चुका है। फरवरी तक ओएचई का कार्य पूरा होना है। मथुरा-कासगंज के मध्य ओएचई कार्य पूरा होने के बाद कासगंज से आगरा तक विद्युत ट्रेन के संचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। पीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि कासगंज-मथुरा के मध्य फरवरी तक ओएचई का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी