मऊ से चलेगी द्विसाप्ताहिक आनंद विहार एक्सप्रेस

By Edited By: Publish:Fri, 28 Jun 2013 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2013 09:00 PM (IST)
मऊ से चलेगी द्विसाप्ताहिक आनंद विहार एक्सप्रेस

ेमऊ/आजमगढ़ : यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के तहत शुक्रवार को नई ट्रेनों व कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव एवं विस्तार किया गया। इसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग गोरखपुर रेलवे द्वारा फैक्स के माध्यम से एक जुलाई 2013 से लागू होने वाली नई समय सारिणी का एलान किया गया।

इसमें बजट में घोषित मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस के चलने का समय व दिन निर्धारित किया कि यह गाड़ी नंबर 15025/26 के रूप में मऊ से गुरुवार एवं रविवार 18.10 पर चलकर आजमगढ़ 19 बजे आएगी एवं यहां से 19.05 मिनट पर चलकर शाहगंज, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर एवं अलीगढ़ होते हुए दूसरे दिन 13.40 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 15026 बनकर सोमवार व शुक्रवार को आनंद विहार से 23.55 बजे चलकर आजमगढ़ 16.20 बजे आएगी व 17.30 पर मऊ पहुंचेगी। इसी क्रम में 18191/92 छपरा-कानपुर-अनवरगंज उत्सर्ग एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कन्नौज होते हुए फर्रुखाबाद तक किया जाएगा। इस संबंध में जनसंपर्क विभाग द्वारा बताया गया है कि इनके चलने की सूचना बाद में दी जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी