टीईटी पास युवकों ने निकाला विरोध जुलूस

By Edited By: Publish:Fri, 15 Jun 2012 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2012 08:02 PM (IST)
टीईटी पास युवकों ने निकाला विरोध जुलूस

मऊ : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक बनाने, सरकार द्वारा इस बाबत अतिशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को गाजीपुर तिराहे से कलेक्ट्रेट तक विरोध जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा।

टीईटी बेरोजगार संघर्ष समिति के संयोजक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि हम लोगों ने कठिन परिश्रम से परीक्षा उत्तीर्ण किया। अध्यापकों की भर्ती के लिये विज्ञापन निकाला गया लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं की गई। सरकार के मंत्रियों द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। इसलिए शीघ्र भर्ती की प्रक्रिया में आने वाले व्यवधान दूर किया जाये। इस मौके पर श्रीप्रकाश यादव, दीन दयाल यादव, अनिरुद्ध यादव, अरुण कुमार, संजय भारती, आजाद यादव आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी