अंडरपास की मांग को लेकर अड़े आमजन, किए प्रदर्शन

मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम उतरेजपुर रेलवे समपार 12सी पिछले नौ माह से बंद है। बुधवार को अंडरपास की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:44 PM (IST)
अंडरपास की मांग को लेकर अड़े आमजन, किए प्रदर्शन
अंडरपास की मांग को लेकर अड़े आमजन, किए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम उतरेजपुर रेलवे समपार 12सी पिछले नौ माह से बंद है। बुधवार को अंडरपास की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। कई थानों की पुलिस के साथ आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची। एकबारगी पूरा धरना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। काफी देर तक ग्रामीणों व प्रशासन के बीच नोंक-झोंक चलती रही। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन ने एक माह का समय लेते हुए 12सी मार्ग को 13सी मार्ग में जोड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

रेलवे द्वारा समपार बंद किए जाने और कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करने से नाराज हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चों ने रेलवे लाइन पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर उपजिलाधिकारी, सीओ, आरपीएफ, जीआरपी, चिरैयाकोट, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना की पुलिस भारी संख्या में धरना स्थल पर पहुंच गई और धरना दे रहे ग्रामीणों से नोंक-झोंक होने लगी। बावजूद इसके ग्रामीण धरना देने से पीछे नहीं हट रहे थे। उपजिलाधिकारी हरिराम यादव तथा पुलिस उपाधीक्षक आलोक जायसवाल द्वारा रेलवे के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दे धरने को शांत करवाया। ग्रामीणों के इस मार्ग को रेलवे द्वारा लगभग नौ महीने से बंद कर दिए जाने से ग्राम वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार ग्रामीणों द्वारा रेलवे प्रशासन, जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि को पत्रक भेजकर निवेदन किया गया कि इस बंद समपार को खुलवा दिया जाए परंतु अब तक रेलवे द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों को मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे द्वारा इस रेलवे समपार को बंद कर दिए जाने से इधर से आने-जाने वाले ग्रामीणों को गत नौ माह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से नगरीपार, बंदीकला, उत्तरेजपुर, जैंगवा, सोहराबपुर, गालिबपुर आदि गांवों के लोग आते-जाते हैं। उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, आरपीएफ इंस्पेक्टर मऊ डीके राय ने धरना दे रहे ग्रामीणों से लंबी वार्ता किया। बाद में धरने पर आए रेलवे के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी की वार्ता दूरभाष से मंडल इंजीनियर सामान्य पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी से कराया और उपजिलाधिकारी एवं इंजीनियर से लंबी वार्ता के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि एक महीने के अंदर 12सी को 13सी मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आजमगढ़ ओपी तिवारी, सहायक मंडल इंजीनियर मऊ एके उपाध्याय, एपीडब्लूआई अनिल कुमार यादव, महिला दरोगा नगीना राय, एसएसआई शिवमूर्ति तिवारी, वेदप्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी