आठ मार्च से फिर फर्राटा भरेगी प्रयागराज-मऊ डीएमयू

कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन घोषित होने के बाद छोटे-छोटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:20 PM (IST)
आठ मार्च से फिर फर्राटा भरेगी प्रयागराज-मऊ डीएमयू
आठ मार्च से फिर फर्राटा भरेगी प्रयागराज-मऊ डीएमयू

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन घोषित होने के बाद छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों में चढ़ने-उतरने की राह देखने वाले लोगों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से डीएमयू ट्रेन चलाने की बड़ी खुशखबरी आई है। 11 माह बाद आठ मार्च से प्रयागराज रामबाग-मऊ जंक्शन के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी को रविवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

वाराणसी डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च को प्रयागराज रामबाग से 06.10 बजे प्रस्थान कर दारागंज, झूसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भीटी, अतरौरा, जंगीगंज, सराय जगदीश, ज्ञानपुर रोड, अलमऊ हाल्ट, अहिमनपुर, माधोसिंह, कटका, कछवा रोड, निगतपुर, बहेरवा हाल्ट, राजा तालाब, हरदत्तपुर, भूलनपुर, मंडुवाडीह, वाराणसी कैंट 09.40 बजे, वाराणसी सिटी से 09.50 बजे, सारनाथ, कादीपुर, रजवारी, औंड़िहार, माहपुर, सादात, हुरमुजपुर हाल्ट, जखनियां, दुल्लहपुर, नायकडीह, पिपरीडीह, पनियरा हाल्ट से होते हुए 12 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी सात मार्च से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन मऊ से 14.45 बजे प्रस्थान कर पनियरा हाल्ट से 14.55 बजे, पिपरीडीह से 15.01 बजे, नायकडीह से 15.12 बजे, दुल्लहपुर से 15.19 बजे चलकर 20.45 बजे रामबाग पहुंचेगी। इस गाड़ी में मेमू के 08 कोच लगाए जाएंगे। इस गाड़ी से सफर करने के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी