रेलवे स्टेशनों पर हाइअलर्ट, तलाशी से हड़कंप

आधा दर्जन ट्रेनों सहित सभी प्लेटफार्मों पर हुई संदिग्धों की जांच - जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चला सघन तलाशी अभियान - कई पकड़ाए, जीआरपी थाने में ले जाकर हुई कड़ी पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:21 PM (IST)
रेलवे स्टेशनों पर हाइअलर्ट, तलाशी से हड़कंप
रेलवे स्टेशनों पर हाइअलर्ट, तलाशी से हड़कंप

जागरण संवाददाता, मऊ : अयोध्या में आयोजित धर्मसभा के मद्देनजर ट्रेनों से लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी हाईअलर्ट पर रही। रविवार को स्टेशन पर आने-जाने वालों व बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह से लेकर शाम तक कई ट्रेनों में सर्च आपरेशन चलाया गया। बड़ी संख्या में जीआरपी जवानों के ट्रेनों में घुसने व सघन तलाशी लेते देख यात्रियों में भी खलबली मची रही। तलाशी होते देख कई बेटिकट यात्री प्लेटफार्म पर जाने से पहले ही भाग खड़े हुए।

जीआरपी थानाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि स्टेशन से लेकर ट्रेनों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के हर सुरक्षा चेक प्वाइंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रविवार को दादर, कृषक, नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों में सर्च आपरेशन चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध नजर आने वाले यात्रियों से कड़ी पूछताछ की गई और जानकारी को पुष्ट करने के बाद ही उन्हें आगे की यात्रा पूरी करने दिया गया। रेलवे के प्लेटफार्म संख्या एक व चार पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगमन के समय ट्रेनों से उतरे यात्रियों के सामानों को भी एसआइ सियाराम यादव व हमराहियों ने मुख्य द्वार के पास चेक किया। स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा देख किसी अनहोनी की आशंका में यात्रियों के चेहरे पर भी उलझन के भाव नजर आए। शाहगंज की ओर एवं लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर खासी सतर्कता बरती गई।

वलीदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने रविवार को सघन चे¨कग अभियान चलाया। इससे यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस को देखकर लोग डरे सहमे से रहे। संदिग्ध देखकर स्टेशन से भागते नजर आए। प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे कई यात्रियों के थैले और बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया। हालांकि सब कुछ सामान्य मिला। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ राशिद मिर्जा बेग सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी