रेलवे प्लेटफार्म ऊंचा करने का कार्य अंतिम चरण में

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:43 PM (IST)
रेलवे प्लेटफार्म ऊंचा करने का कार्य अंतिम चरण में
रेलवे प्लेटफार्म ऊंचा करने का कार्य अंतिम चरण में

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के काफी नीचे होने से उपरगामी पुल निरर्थक साबित हो रहा था। ट्रेन से चढ़ने-उतरने में यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था। इधर इस प्लेटफार्म को ऊंचा किए जाने से इस समस्याओं से लोगों को काफी निजात मिलेगी। प्लेटफार्म को ऊंचा करने की मांग काफी दिनों से क्षेत्र के लोग कर रहे थे। क्योंकि इस प्लेटफार्म के काफी नीचा होने के कारण लोग पटरियों को पार करके एक-दूसरे प्लेटफार्म पर आते-जाते थे। इससे हमेशा किसी दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती थी, साथ ही साथ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यहां पर लगाया गया उपरगामी पुल भी निरर्थक साबित हो रहा था। क्योंकि इस पुल का प्रयोग यात्रियों द्वारा नहीं किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म नीचे होने से यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। यही नहीं ट्रेनों में चढ़ते व उतरते समय अब तक कई लोग चोटिल भी हो गए थे। इसका निर्माण कार्य इस समय लगभग पूरा ही हो गया है। क्षेत्र के वीरेंद्र तिवारी, रामजन्म यादव, शाहआलम कुरैशी आदि ने बताया कि प्लेटफार्म के ऊंचा होने से यात्रियों को समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी