रैपिड रेल के लिए होगा 81 पेड़ों का ट्रांसप्लांट

जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार शाम को कैंप कार्यालय पर रैपिड रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देश दिए। रैपिड के रास्ते में आ रहे 81 हरे पेड़ का ट्रांसप्लांट कराने और 108 पेड़ों की नीलामी कराकर कटान कराने का निर्देश वन विभाग को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:45 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:45 AM (IST)
रैपिड रेल के लिए होगा 81 पेड़ों का ट्रांसप्लांट
रैपिड रेल के लिए होगा 81 पेड़ों का ट्रांसप्लांट

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार शाम को कैंप कार्यालय पर रैपिड रेल प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को निर्देश दिए। रैपिड के रास्ते में आ रहे 81 हरे पेड़ का ट्रांसप्लांट कराने और 108 पेड़ों की नीलामी कराकर कटान कराने का निर्देश वन विभाग को दिया। नगर निगम को हैंडपंप और होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया।

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सबसे पहले रैपिड रेल अफसरों से प्रोजेक्ट में आ ही बाधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट मेरठ के लिए अहम है। लिहाजा सभी विभाग इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें और इसे समय से पूरा कराने में एनसीआरटीसी की मदद करें। बैठक में बताया गया कि रैपिड के रास्ते में आ रहे 81 हरे पेड़ का ट्रांसप्लांट और 108 पेड़ों को नीलाम करके उन्हें कटवाने का कार्य वन विभाग को कराना है। डीएम ने डीएफओ को जल्द से जल्द दोनों कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। रोडवेज अफसरों को रूड़की रोड पर पल्हैड़ा में सरकारी भूमि पर प्रस्तावित क्षेत्रीय कार्यशाला के ले-आउट का अनुमोदन कराने और रोडवेज के फ्लैट्स को खाली कराने का निर्देश दिया। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने डीएम को उक्त दोनों कार्य जल्द पूरे कराने का आश्वासन भी दिया। नगर आयुक्त को उन्होंने आरआरटीएस के मार्ग में आने वाले हैंडपंप और होर्डिंग को जल्द से जल्द हटवाने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय, एसीएम प्रथम सुनीता सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज केके शर्मा, कैंट बोर्ड के अभियंता, आरआरटीएस के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज त्यागी, आरपी कौशल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी