शरीर पर चोटें और मुंह में ठूंसा गन्ना; जिसने भी देखा दहल गया दिल, मेरठ में सिपाही के बेटे की 50 लाख फिरौती नहीं देने पर बेरहमी से हत्या

Meerut Crime News In Hindi मेरठ जिले में 50 लाख की फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर 7 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। बच्चे के मुंह में गन्ना ठूस रखा था। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान मिले। पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।ग्रामीणों ने हत्या के बाद हंगामा किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
Updated: Sun, 09 Jun 2024 03:52 PM (IST)
शरीर पर चोटें और मुंह में ठूंसा गन्ना; जिसने भी देखा दहल गया दिल, मेरठ में सिपाही के बेटे की 50 लाख फिरौती नहीं देने पर बेरहमी से हत्या
Meerut News: सात साल के बेटे की हत्या के बाद स्वजन।

HighLights

  1. बच्चे की खेत में मिली लाश
  2. अपहरण के बाद फिरौती मांगी थी

जागरण टीम, मवाना/मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव धनपुर में रविवार सुबह घर के बाहर खेल रहे 7 वर्षीय पुनीत उर्फ़ कान्हा यादव का अपहरण कर गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारोपितों ने इससे पहले 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए काफी देर तक शव नहीं उठने दिया।

पिता है सहारनपुर में तैनात

धनपुर निवासी गोपाल यादव यूपी पुलिस में सिपाही हैं और वर्तमान में सहारनपुर तैनात हैं। रविवार सुबह उनका 7 वर्षीय बेटा पुनीत उर्फ़ कान्हा यादव अचानक घर के बाहर से गायब हो गया। काफी देर तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लगा। इस बीच घर पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए एक पर्चा भी पड़ा मिला। उसके बाद गांव में बच्चों की खोज खोजबीन शुरू हुई और एसओ योगेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। तो कुछ देर बाद उसका शव चरण सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा मिला।

ये भी पढ़ेंः Modi 3.0 Cabinet: पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर लड़ाया, अब मोदी सरकार में जितिन प्रसाद का मंत्री बनना तय

शरीर पर मिले चोट के निशान

गला दबाने के साथ मुंह में गन्ना ठूसा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान भी थे। गुस्साए लोगों ने सब नहीं उठने दिया। इस बीच नौकर गोपाल के यहां नौकर रहे टीटू में उसकी पत्नी सुमन का नाम सामने आया।

ये भी पढ़ेंः Modi 3.0 Cabinet: सस्पेंस हुआ खत्म, चौधरी चरण सिंह-अजित सिंह के बाद अब जयन्त चौधरी बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री

पुलिस ने दंपती को हिरासत में ले लिया। उधर, मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है। एसपी आयुष विक्रम, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है।