पालिटेक्निक के छात्र को दोस्तों ने पीटकर मारा

पॉलिटेक्निक के छात्र की दोस्तों ने की पीट-पीटकर हत्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jun 2022 02:12 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jun 2022 02:12 AM (IST)
पालिटेक्निक के छात्र को दोस्तों ने पीटकर मारा
पालिटेक्निक के छात्र को दोस्तों ने पीटकर मारा

पालिटेक्निक के छात्र को दोस्तों ने पीटकर मारा

मेरठ,जेएनएन। गोविंदपुरी निवासी पालिटेक्निक के छात्र को मंगलवार दोपहर दोस्तों ने माछरा के जंगल ने बुलाकर पीटकर अधमरा कर दिया और जंगल में छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक ने राहगीर के फोन से स्वजन को सूचना दी। स्वजन ने मौके ओर पहुंचकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया। पिता ने दो नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीस वर्षीय तरुण गिरी पुत्र मनोज गिरी निवासी गोविंदपुरी परीक्षितगढ़ आरके पालिटेक्निक का छात्र था। मंगलवार दोपहर लगभग 11 बजे तरुण को इंद्रपुरा निवासी तुषार भाटी ने फोन करके बुलाया। लगभग एक घंटे बाद तरुण ने किसी राहगीर द्वारा घ्रर फोन कर लहूलुहान हालत में अमरपुर-माछरा संपर्क मार्ग पर पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल को माछरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। स्वजन ने घायल को मेरठ के न्यूट्रीमा अस्पताल में भर्ती कराया। शाम लगभग सात बजे तरुण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि तरुण को उसके दोस्त तुषार ने फोन कर बुलाया था वहां पहले से कार में बैठे अन्य चार युवकों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे अधमरी अवस्था में अमरपुर-माछरा संपर्क मार्ग पर जंगल में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोपहर लगभग दो बजे मृतक के पिता मनोज गिरी ने तुषार पुत्र ओमपाल निवासी इंद्रपुरा व गुल्लू को नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस के अनुसार मुकदमे को हत्या में तरमीम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी