सहारनपुर: ट्रेन का एक वैगन पटरी से उतरा, 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात और ढमोला पुल के बीच में शुक्रवार शाम मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इससे 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। करीब आधे घंटे तक ट्रेन यातायात बाधित रहा।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 08:42 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 08:42 AM (IST)
सहारनपुर: ट्रेन का एक वैगन पटरी से उतरा, 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
सहारनपुर में मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

सहारनपुर, जेएनएन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात और ढमोला पुल के बीच में शुक्रवार शाम मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इससे 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से करीब आधे घंटे तक ट्रेन यातायात बाधित रहा।

मुरादाबाद से एक मालगाड़ी कोयला लेकर अंबाला जा रही थी। शुक्रवार शाम पांच बजे ढमोला पुल और सहारनपुर रेलवे स्टेशन के बीच में पहुंची तो अचानक एक वैगन पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अच्छी बात यह रही कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ उस पर शाम के पांच बजे से लेकर रात 10 बजे तक कोई यात्री गाड़ी का आवागमन नहीं है। देर रात तक वैगन को पटरी पर लाने और ट्रैक को ठीक करने का काम चला। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि हादसे के बारे में अंबाला के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कुछ कोयला पिलखनी के कलानौर के समीप भी उतरना था।

ट्रेनों को किया गया सतर्क

स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रेनों को भी सूचित किया गया ताकि वे सतर्क हो जाएं। उन्‍होंने बतया किप्लेटफार्म नंबर सात से होकर मालगाड़ियां गुजरती हैं। इसलिए प्लेटफार्म नंबर चार, पांच और छह पर आने वाली यात्रियों से संबंधित ट्रेनों के चालकों को भी सतर्क किया गया। 

chat bot
आपका साथी