रेलवे महाप्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेसिग से की संरक्षा समीक्षा

जागरण संवाददाता मीरजापुर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के संरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 09:20 PM (IST)
रेलवे महाप्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेसिग से की संरक्षा समीक्षा
रेलवे महाप्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेसिग से की संरक्षा समीक्षा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के संरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास, प्रणालीगत सुधार और मानव संसाधन विकास संबंधी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के संरक्षा, आधारभूत संरचना के विकास, प्रणालीगत सुधार और मानव संसाधन विकास संबंधी स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष, प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और डिवीजन और मुख्यालय के अन्य अधिकारी शामिल थे। इस दौरान सर्वप्रथम ट्रेन संचालन में संरक्षा की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान कार्यस्थल पर संरक्षा सावधानी के मद्देनजर बताया कि ऐसे स्थानों पर सावधानियां बरती जाए, जहां पाइप आदि को रेल पटरियों को पार कराया जाता है, लेवल क्रॉसिग फाटकों पर उचित रोशनी की उपलब्धता, ट्रैक के साथ रेट्रोफ्लेक्टिव संकेतों की उपलब्धता आदि पर चर्चा की गई। संरक्षा की स्थिति की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने चालक दल और लोको निरीक्षकों के ड्राइविग तकनीक पर नियमित प्रशिक्षण के विषय पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे चुनार-चोपन और अन्य खंडों में ट्रेनों के संचालन में सुधार में मदद मिलेगी और प्रयागराज डिवीजन को और बेहतर बनाने में सहायक होगा। मानव संसाधन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि सभी विभागीय चयन, पदोन्नति आदि की सूक्ष्मता से निगरानी की जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों को समय पर लाभ प्रदान किया जा सके।

chat bot
आपका साथी