रेलयात्रियों के सुरक्षा कर रखे पूरा ख्याल, लापरवाही नहीं : एसपी

जागरण संवाददाता मीरजापुर प्रयागराज रेलवे अनुभाग पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने मीरजापुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:14 PM (IST)
रेलयात्रियों के सुरक्षा कर रखे पूरा ख्याल, लापरवाही नहीं : एसपी
रेलयात्रियों के सुरक्षा कर रखे पूरा ख्याल, लापरवाही नहीं : एसपी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रयागराज रेलवे अनुभाग पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ जीआरपी थाना को खंगाला। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर गश्त बढ़ाई जाए और लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ अपराधियों को जेल भेजने का कार्य करें। इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने मां विध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन किया।

पुलिस अधीक्षक ने जीआरपी थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्पडेस्क, रेलवे स्टेशन को देखा। समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण की गोष्ठी कर ब्रीफ किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर रूकने वाली समस्त ट्रेनों को सतर्कता के साथ चेक करने व यात्रियों को सुरक्षा के संबध में दिशा-निर्देश दिए। स्कोर्ट करने वाले पुलिस कर्मियों को ट्रेनों में घटित होने वाले अपराधों के रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि रात में ट्रेन में अगर कोई भी यात्री पर शंका हो तो उसके बारे में तत्काल जानकारी हासिल करें। महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अंत में एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा, एसआइ परविदर कुमार, अरविद कुमार, अब्बास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी