ठंड में खिसका पटेहरा क्षेत्र का जलस्तर

- सिचाई के अभाव में फसल नष्ट होना का भय -सोनलिफ्ट का पानी माइनरों में छोड़ने की मांग जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 09:59 PM (IST)
ठंड में खिसका पटेहरा क्षेत्र का जलस्तर
ठंड में खिसका पटेहरा क्षेत्र का जलस्तर

- सिचाई के अभाव में फसल नष्ट होना का भय

-सोनलिफ्ट का पानी माइनरों में छोड़ने की मांग जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र में दिसंबर माह से ही अवर्षण का असर दिखने लगा है। निजी बोरिग के ट्यूबवेल भी पानी छोड़ना चालू कर दिए है। किसान इन्हीं ट्यूबवेलों के सहारे रबी की खेती महंगे दामों पर बीज खरीद कर किया है, जिसकी भरपूर सिचाई न होने से उपज पर असर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि प्रशासन चाहे तो सोनलिफ्ट का पानी मड़िहान ब्रांच से माइनरों से तालाबों तक पहुंचा दे तो उनकी भराई से सिचाई के लिए जलस्तर बढ़ जाएगा और पेयजल संकट भी समाप्त होगा। किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि समय रहते मड़िहान ब्रांच के टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो विकास खंड के चार दर्जन गांव भीषण पेयजल से जूझने को विवश होगी और फसल भी सूखेगी। क्या कहते हैं किसान समय रहते सोनलिफ्ट के पानी से तालाबों को भरवा दिया जाए तो गरीब किसानों की फसल भी सींच जाएगी तथा जल स्तर भी ऊंचा हो जाएगा। पेयजल संकट भी नहीं होगा। इस समय सिचाई विभाग चाहे तो आसानी से मड़िहान ब्रांच के टेल तक पर्याप्त पानी दे सकता है। संतोष तिवारी, किसान पड़रिया कला सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय विधायक या सांसद मड़िहान क्षेत्र की समस्या पर अधिकारियों के बीच समीक्षा नहीं करते है। यदि मॉनिटरिग हुई होती तो सरकार के फरमानों पर पानी नहीं फिरता, समय से प्रशासन नहीं ध्यान देंगा तो समूचा विकास खंड पेयजल संकट से झेलेगा। किसानों की फसल भी सूख जाएगी। जीतनारायन मिश्र, खनवर दुबार। विकास खंड क्षेत्र के पचास राजस्व गांव के लिए बराबर सिचाई व पेयजल की समस्या आती है यदि खरीफ और रबी की दोनों फसल के सीजन में एक-एक बार मड़िहान ब्रांच के टेल तक पानी पहुंचा दिया जाए तो सिचाई और पेयजल से निजात मिल जाएगा। पुल्लूर मौर्य, देवरी दुबार खास पेयजल समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। समय रहते अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ जाएगी और सिचाई प्रभावित होगी। लालचंद मिश्रा वर्जन जलस्तर खिसकने की जानकारी हो गई है, जिसके लिए मीरजापुर नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता से वार्ता भी की गई है। प्रयास करके मड़िहान ब्रांच के टेल तक सिचाई जल्द ही कराई जाएगी। रमाशंकर सिंह पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री एवं विधायक मड़िहान।

chat bot
आपका साथी