बिना पीएनआर ट्रेन में इलाज से इन्कार

By Edited By: Publish:Sun, 13 Jul 2014 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jul 2014 01:19 AM (IST)
बिना पीएनआर ट्रेन में इलाज से इन्कार

मुरादाबाद। श्रमजीवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उल्टी-दस्त से बेहाल दो यात्री तड़पते रहे मगर रेलवे के कामर्शियल कंट्रोल के कर्मियों ने बगैर पीएनआर नंबर के इलाज मुहैया कराने से इंकार कर दिया। बाद में परिचालन विभाग की सूचना पर बरेली में उन्हें इलाज मुहैया कराया गया।

शनिवार की शाम 3.45 बजे नई दिल्ली से पटना जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में तैनात आरपीएफ के एएसआई सुशील कुमार ने रेलवे कंट्रोल को कोच संख्या आठ की बर्थ संख्या 13 व 14 पर दो यात्रियों के बीमार होने की सूचना दी। बताया कि दोनों को उल्टी-दस्त हो रहे हैं, उन्हें तत्काल इलाज की आवश्यकता है। उस समय ट्रेन अमरोहा से निकली थी। मुरादाबाद में डाक्टर का इंतजाम करने को कहा। कामर्शियल कंट्रोल के कर्मियों ने दोनों यात्रियों का नाम व पीएनआर नंबर पूछा। एएसआई ने कहा कि दोनों की हालत गंभीर है, वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। इस पर कंट्रोल कर्मियों ने बिना पीएनआर नंबर के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया। सूचना देने के आधे घंटे बाद ट्रेन मुरादाबाद पहुंची, लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। इसके चलते दोनों यात्रियों की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने रेलवे कंट्रोल के परिचालन विभाग से इलाज मुहैया कराने का अनुरोध किया। इस पर ट्रेन के बरेली पहुंचने पर दोनों यात्रियों को रेलवे डाक्टर ने अटेंड किया। सीनियर डीसीएम चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हैं, बिना पीएनआर के यात्रियों को इलाज दिलाने से इन्कार करना अमानवीय है। जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी