हरिद्वार तक चलेंगी तीन कावंड़ स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Publish:Mon, 14 Jul 2014 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jul 2014 01:09 PM (IST)
हरिद्वार तक चलेंगी तीन कावंड़ स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद। रेल प्रशासन ने यार्ड में खड़ी रहने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के खाली रेक से दो कावड़ स्पेशल ट्रेन तैयार कर दी है। यह ट्रेनें मुरादाबाद से हरिद्वार के बीच चलेंगी।

ऋषिकेश से जम्मूतवी के बीच चलने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस का खाली रैक दिन भर ऋषिकेश में खड़ा रहता है। इस रैक को सोमवार से 23 जुलाई तक ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच कावड़ स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा। यह ट्रेन ऋषिकेश से सुबह 9.25 बजे चलकर हरिद्वार सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 11.45 बजे चलकर दोपहर 12.50 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी तरह त्रिवेणी एक्सप्रेस का दिन में खाली रैक बरेली में खड़ा रहता है। सोमवार व 21 जुलाई को इस खाली रैक को कावंड़ स्पेशल ट्रेन के रूप में बरेली हरिद्वार के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन बरेली से रात 8.30 बजे चलकर हरिद्वार रात 1.45 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 4 बजे हरिद्वार से चलकर सुबह 8.45 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन मिलक, रामपुर, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद व लक्सर रुकेगी। इसी तरह बरेली में बरेली-दादर एक्सप्रेस की खाली रैक खड़ी रहती है। इस रैक से 16,17 व 23 जुलाई को कावड़ स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। यह ट्रेन बरेली से सुबह 7.05 बजे, चंदौसी से सुबह 8.45 बजे, मुरादाबाद से सुबह 10.05 बजे चलकर हरिद्वार दिन 1.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से शाम 4.55 बजे, मुरादाबाद से रात 8.35 बजे, चंदौसी से रात 10.10 बजे चलकर बरेली रात 11.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन विशारत गंज, आवला, दफ्तरा, आसफपुर, राजा का सहसपुर, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर रुकेगी। रविवार से रेलवे ने पूर्व घोषणा अनुसार कावंड़ियों के लिए दो डीएमयू ट्रेन और एक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। साथ ही दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी