जननायक में अब जहरखुरान का हमला

By Edited By: Publish:Thu, 07 Aug 2014 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 07 Aug 2014 06:19 PM (IST)
जननायक में अब जहरखुरान का हमला

मुरादाबाद। जननायक एक्सप्रेस में 15 दिन के अंदर हुई दो डकैती की वारदातों का अभी जीआरपी खुलासा नहीं कर पाई थी कि मंगलवार रात जहरखुरानों ने तीन यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया।

बुधवार तड़के नजीबाबाद स्टेशन से रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना मिली की अमृतसर से जयनगर जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस की बीच की बोगी में तीन यात्री बेहोश पड़े हैं। मुरादाबाद में सुबह छह बजे ट्रेन पहुंची तो जीआरपी ने तीनों बेहोश यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर तीन बजे यात्रियों को होश आना शुरू हो गया। सभाजीत निवासी गोंडा ने बताया कि वह लुधियाना से गोंडा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। बगल में बैठे चार युवकों ने चाय पीने का आग्रह किया। चाय पीते ही मैं बेहोश हो गया। उसके पास से मोबाइल फोन व 15 हजार रुपये गायब है। इसी तरह रामकेवल यादव निवासी कुशीनगर ने बताया कि वह अपनी बेटी को अमृतसर छोड़ कर लौट रहा था। बगल में बैठ युवक ने चाय पिलाई थी। होश आने पर दो मोबाइल और पांच सौ रुपये गायब थे। तीसरा हरभजन सिंह निवासी बिलासपुर जिला रामपुर बिना कुछ बताए ही अस्पताल से चला गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अयूब हसन ने बताया कि जहरखुरान के शिकार यात्रियों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई को जीआरपी लुधियाना भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी