ट्रेन सामने देख नदी में कूदे मामा और भांजे

By Edited By: Publish:Fri, 08 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 08 Aug 2014 01:03 AM (IST)
ट्रेन सामने देख नदी में  कूदे मामा और भांजे

मुरादाबाद। कटघर रेलवे पुल पर ट्रेन को आता देखकर एक व्यक्ति भांजे समेत रामगंगा नदी में कूद गया। मामा तो बच गया मगर भांजे का पता नहीं चल सका। देर रात तक गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे

रामपुर जनपद के अजीमनगर थानाक्षेत्र के गांव हैरोटा निवासी सलीम का 17 वर्षीय बेटा हसीन दो दिन पहले मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव सिरसखेड़ा में नाना सईद अहमद के घर आया था। सईद का बेटा इसरार उर्फ शब्बू कटघर में नर्सिग होम में कंपाउंडर है। गुरुवार को हसीन अपने मामा इसरार के साथ हाफिज साहब के उर्स में आया था। शाम साढ़े चार बजे दोनों घर लौट रहे थे। दोनों को कटघर रेलवे पुल पार करने के बाद गोट दौराहा से टेंपो पकड़ना था। रेलवे पुल पार करते वक्त सामने से ट्रेन आ गई। इससे घबराकर दोनों रामगंगा नदी में कूद गए। इसरार तैरना जानता था जिससे बच निकला। जबकि भांजा हसीन नदी में डूब गया। सूचना पर कटघर इंस्पेक्टर सूर्यनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाया। पीएसी के गोताखोर रात साढ़े नौ बजे तक हसीन को खोज नहीं पाए थे। अनहोनी की आशंका में हसीन के परिजनों का बुरा हाल है। मौके पर बड़ी तादाद में देर रात तक लोगों की भीड़ जुटी रही।

chat bot
आपका साथी