फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के ल‍िए कर्मचार‍ियों ने उठाई आवाज, प्रधानमंत्री को भेजेंगे संदेश

फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग को लेकर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी संगठनों ने अलग-अलग आंदोलन करने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संदीप बडोला ने बताया कि आज जिला अस्पताल परिसर में सभा होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 09:50 AM (IST)
फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के ल‍िए कर्मचार‍ियों ने उठाई आवाज, प्रधानमंत्री को भेजेंगे संदेश
दोपहर एक बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

मुरादाबाद। फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग को लेकर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी संगठनों ने अलग-अलग आंदोलन करने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संदीप बडोला ने बताया कि आज जिला अस्पताल परिसर में दोपहर एक बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और सरकार से इन कर्मियों के परिवार वालों को 50 लाख की सहायता राशि देने की मांग की जाएगी। दूसरी ओर नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि कोरोना के समय ट्रेन संचालन करने, स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले रेल कर्मियों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने और सरकारी सुविधा का लाभ की मांग लेकर सात जून को आंदोलन करेंगे। इस दौरान देश भर के रेलवे कर्मचारी ट्वीट के द्वारा प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व फाइनेंस सचिव को संदेश भेजेंगे और रेल कर्मियों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने की मांग करेंगे।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

पैरोल पर छूटी महिला बंदियों को पर‍िवार ने ठुकराया, कहा-इन अपराध‍ियों को हम घर में पनाह नहीं देंगे

Fake telephone exchange case : मोबाइल सिम बॉक्स से देश की आंतरिक सुरक्षा में लगाई जा रही थी सेंध, सामने आए चौंकाने वाले सच

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ

chat bot
आपका साथी