Haridwar Kumbh Mela 2021 : हरिद्वार के व्यापारियों को अब ट्रेन द्वारा देहरादून से मंगाना पड़ेगा माल, पार्सल भेजने पर रेलवे ने लगाई रोक

Railway Parcel Goods Supply Facility कुंभ मेले यात्र‍ियों की सुविधा के ल‍िए अब लक्सर समेत तीन स्टेशनों पर पार्सल मंगाने और भेजने की सुविधा 27 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। मालगाड़ी में माल लोड करने के लिए पथरी रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 08:47 AM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : हरिद्वार के व्यापारियों को अब ट्रेन द्वारा देहरादून से मंगाना पड़ेगा माल, पार्सल भेजने पर रेलवे ने लगाई रोक
रेलवे ने मालगाड़ी में माल लोडिंग के ल‍िए पथरी स्टेशन खोल रखा है

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। Railway Parcel Goods Supply Facility। कुंभ के कारण हरिद्वार और उसके आसपास के स्टेशन पर ट्रेन से पार्सल भेजने और मंगाने पर रोक लगा दी गई है। हरिद्वार या ऋषिकेश के व्यापारियों को अब देहरादून से माल मंगाना पड़ेगा। रेलवे ने मालगाड़ी में माल लोडिंग के ल‍िए पथरी स्टेशन खोल रखा है

कुंभ के कारण रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई उपाय किए हैं। इसमें हरिद्वार स्टेशन तक आने वाली ट्रेनों को आगे व पीछे इंजन लगाकर चलाया जा रहा है। प्लेटफार्म पर आते ही गाड़ी की सफाई कराने के बाद ट्रेन को वापस चलाने के लिए इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हरिद्वार तक चलने वाली ट्रेनों को योगनगरी न्यू ऋषिकेश तक चलाया जा रहा है। कुंभ मेला आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को सामान की पूर्ति करने के लिए छोटे व्यापारी ट्रेन के पार्सल से माल मांगते हैंं। बाहर से आने वाली सब्जी ट्रेन के पार्सल बोगी से आती है। कुंभ मेला में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को पार्सल से कोई परेशानी न हो, इसलिए रेलवे ने हरिद्वार, लक्सर, योगनगरी न्यू ऋषिकेश के अलावा मोतीचूर, रायवाला, ज्वालापुर से पार्सल से माल मंगाने पर 27 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। इस व्यवस्था के बाद छोटे व्यापारी को पार्सल के जर‍िए देहरादून से माल मंगाना पड़ेगा। व्यापारी छोटे वाहन द्वारा देहरादून से हरिद्वार माल लाएंगे। हरिद्वार के आसपास दवाई व ऑटो मोबाइल की उत्पादन इकाई है। यहां देश भर में कंपनियों के माल भेज जाते हैं। रेलवे ने इसके लिए पथरी स्टेशन पर मालगाड़ी से माल ढुलाई की व्यवस्था की है। बड़े व्यापारी ट्रक द्वारा पथरी स्टेशन तक माल लाकर मालगाड़ी से देश के विभिन्न कोने में भेज रहे हैं। इस व्यवस्था के बाद रेलवे की माल ढुलाई में कोई अंतर नहीं पड़ा है।

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कुंभ मेले में ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो, इसके लिए लक्सर हरिद्वार, योग नगरी व आसपास के छोटे स्टेशनों पर पार्सल से माल मंगाने व भेजने की सुविधा 27 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। देहरादून से पार्सल द्वारा माल मंगाने व भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 

नवव‍िवाह‍ित जोड़ेे ने मुख्‍यमंत्री योगी के साथ फोटो ख‍िंंचवाने से क‍िया इन्‍कार, झटक द‍िए अधिकार‍ियों के हाथ

बहुत काम है सिंहासन योग आसन, न‍ियम‍ित अभ्‍यास से कई अंगों को म‍िलता है फायदा, ये है करने का तरीका

chat bot
आपका साथी