High Security Number Plate : वाहनों पर जल्‍द लगवा लें हाई स‍िक्‍योर‍िटी नबंर प्लेट, ये है अंत‍िम त‍िथ‍ि

High Security Number Plate सरकार ने इसके पहले खरीदे गए वाहनों में भी हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। लगातार नोटिस भेजने के बाद भी पुराने वाहन मालिक नए नंबर प्लेट नहीं लगा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 07:23 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 07:23 AM (IST)
High Security Number Plate : वाहनों पर जल्‍द लगवा लें हाई स‍िक्‍योर‍िटी नबंर प्लेट, ये है अंत‍िम त‍िथ‍ि
परिवहन विभाग वाहन मालिकों को भेज रहा सूचना।

मुरादबाद, जागरण संवाददाता। High Security Number Plate : मुरादाबाद जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक पुराने वाहनों पर हाई स‍िक्‍योर‍िटी  नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाए जाने हैं। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। 15 फरवरी तक एचएसआरपी लगाने की अंतिम तारीख है।

वाहनों की सुरक्षा के लिए एक अप्रैल 2019 से हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एक अप्रैल से खरीदे जाने वाले वाहनों में एचएसआरपी लाया जा रहा है। सरकार ने इसके पहले खरीदे गए वाहनों में भी हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। लगातार नोटिस भेजने के बाद भी पुराने वाहन मालिक नए नंबर प्लेट नहीं लगा रहे हैं। सरकार ने 15 फरवरी 2022 तक नए नंबर प्लेट वाहनों में लगाने की अंतिम तारीख घोषित कर दी है। इसके बाद परिवहन विभाग वाहनों को सीज करने या पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई करेगा। वर्तमान में नए नंबर प्लेट के वाहनों के सभी प्रकार के काम पर रोक लगा दी गई है। मुरादाबाद जिले में साढ़े तीन लाख वाहनों में हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट नहीं लगा है। इसमें 20 हजार वाहन ट्रक, बस, टैक्सी, टेंपो व आटो रिक्शा है। 3.30 लाख वाहन में मोटर साइकिल, निजी प्रयोग वाले कार, कृषि कार्य वाले ट्रैक्टर व एंबुलेंस शामिल हैं। इसमें दो लाख के अधिक वाहन 15 साल से अधिक पुराने हैं। इसके पंजीयन के नवीनीकरण के साथ नए नंबर प्लेट लगाए जाने हैं। परिवहन विभाग पुराने वाहन मालिकों को नोटिस भेज रहा है। पंजीयन का नवीनीकरण कराने के साथ हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट लगाने को कहा जा रहा है। ज‍िनके वाहन कंडम हो गए हैं, उनसे पंजीयन निरस्त कराने की अपील की जा रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने बताया कि वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण और हाई स‍िक्‍योर‍िटी नंबर प्लेट लगाने के ल‍िए विभिन्न माध्यम से सूचना भेजी जा रही है। निर्धारित समय तक दोनों काम नहीं कराने वालों का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी