Moradabad News: मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर बदले जाएंगे जर्जर पुल, बढ़ेगी ट्रेनों की गति

Indian Railway मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर करीब चार करोड़ रुपये से पुरानी रेललाइन व जर्जर पुल बदलकर ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी। दरअसल रोजा-सीतापुर रेल मार्ग लक्सर हरिद्वार गजरौला-मुअज्जमपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जा चुकी है। पिछले दिनों मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के लिए परीक्षण किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2023 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2023 09:39 AM (IST)
Moradabad News: मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर बदले जाएंगे जर्जर पुल, बढ़ेगी ट्रेनों की गति
मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर बदले जाएंगे जर्जर पुल, बढ़ेगी ट्रेनों की गति

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर करीब चार करोड़ रुपये से पुरानी रेललाइन व जर्जर पुल बदलकर ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी। दरअसल, रोजा-सीतापुर रेल मार्ग, लक्सर हरिद्वार, गजरौला-मुअज्जमपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जा चुकी है।

पिछले दिनों मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने के लिए परीक्षण किया गया था। गाजियाबाद-गजरौला रेल मार्ग पर भी गति बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

अब मुरादाबाद-लखनऊ रेल मार्ग पर मंडल रेल प्रशासन बाधा को खत्म करने जा रहा है। हरदोई के पास कुछ स्थानों पर पुरानी लाइन पड़ी है। अब इसकी जगह 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने वाली रेललाइन डाली जानी है। इस कार्य के लिए 51.19 लाख रुपये बजट आवंटित किया है। यह कार्य छह माह में पुरा करने का लक्ष्य है।

वहीं, लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग पर कुछ स्टेशन के यार्ड व लूप लाइन का सुधार कराया जाना है। जिस पर 1.58 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। हरदोई के के पास छह पुराने पुल हैं, जहां ट्रेनों को धीमी गति से चलाई जाती है। इस पुल को बदलने के लिए 2.31 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया है। दोनों कार्य एक साल में पूरे किये जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: शौहर ने तलाक देकर भाई और बहनोई को सौंपी बीवी, बोला- 'अपनी इच्छा पूरी कर लो, हलाला भी हो जाएगा'

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल के धीरे-धीरे ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है। जिस मार्ग पर गति बढ़ाने में बाधा है, उसके दूर करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने काम शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी