Indian Railways : आज सीतापुर-ऊन्नाव तक सीआरएस करेंगे निरीक्षण

वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी सीआरएस द्वारा सीतापुर-बालामऊ के बीच विद्युतीकरण का निरीक्षण किया जाएगा। सीआरएस से अनुमति मिलने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से इस मार्ग पर ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:23 AM (IST)
Indian Railways : आज सीतापुर-ऊन्नाव तक सीआरएस करेंगे निरीक्षण
46 किलो मीटर सीतापुर से उन्नाव तक निरीक्षण करेंगे। शा

मुरादाबाद। कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) एसके पाठक ने सोमवार को सीतापुर-बालामऊ के बीच इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर सफलता पूर्वक ट्रायल किया। मंगलवार को सीआरएम सीतापुर उन्नाव रेल मार्ग के विद्युतीकरण का निरीक्षण करेंगे। ट्रायल सफल रहने पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन व मालगाड़ी चलाने की अनुमित मिल जाएगी। बालामऊ-सीतापुर-उन्नाव रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम एक सप्ताह पहले पूरा हो चुका है। सोमवार को सीआरएम ने बालामऊ से सीतापुर तक विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया और निरीक्षण से संतुष्ट होने पर शाम को 64 किलो मीटर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाकर सफलता पूर्वक ट्रायल किया। मंगलवार को सीआरएम 46 किलो मीटर सीतापुर से उन्नाव तक निरीक्षण करेंगे। शाम को इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर सीतापुर उन्नाव के बीच ट्रायल करेंगे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी सीआरएस द्वारा सीतापुर-बालामऊ के बीच विद्युतीकरण का निरीक्षण किया जाएगा। सीआरएस से अनुमति मिलने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से इस मार्ग पर ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी