Indian Railways : माल ढुलाई के लिए मिलेगी मिनी फ्रेट काॅॅरिडोर की सुविधा, रेलवे लाइन के व‍िकास पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये

Moradabad Railway Division मिनी फ्रेट कारिडोर को गति देने के लिए धनराशि का आवंटन क‍िया गया है। मुरादाबाद बरेली शाहजहांपुर आदि स्थानों के कारोबारी भी माल की ढुलाई करा सकेंगे। ल मंडल के हरदोई से गुरुसहाय गंज तक रेलवे लाइन के विकास पर 1302.13 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 01:36 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 05:16 PM (IST)
Indian Railways : माल ढुलाई के लिए मिलेगी मिनी फ्रेट काॅॅरिडोर की सुविधा, रेलवे लाइन के व‍िकास पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये
वर्तमान में चार महानगर को जोड़ने के लिए फ्रेट कारिडोर का निर्माण चल रहा है।

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। रेलवे का फ्रेट काॅॅरिडोर देश की अर्थव्यवस्था के साथ छोटे शहरों के व्यापारियों के कारोबार को भी रफ्तार प्रदान करेगा। देश के जिस शहर से फ्रेट कारिडोर नहीं गुजर रहा है, वहां के कारोबारियों को भी माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मिनी फ्रेट काॅॅरिडोर की तर्ज पर रेलवे लाइन का विकास कराया जा रहा है। बजट में मुरादाबाद रेल मंडल के हरदोई से गुरुसहाय गंज तक रेलवे लाइन के विकास पर 1302.13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

रेलवे व्यापारियों को बाधा रहित और कम समय में माल की ढुलाई की सुविधा प्रदान करने के लिए फ्रेट कारिडोर का निर्माण करा रहा है। वर्तमान में चार महानगर को जोड़ने के लिए फ्रेट कारिडोर का निर्माण चल रहा है। फ्रेट कारिडोर कई व्यापारिक व उत्पादन इकाई वाले शहर से नहीं गुजरते हैंं। जिससे वहां के कंपनियों व व्यापारियों को फ्रेट कारिडोर से माल ढुलाई की सुविधा नहीं मिल पाएगी। रेल प्रशासन इन शहरों के व्यापारियों को फ्रेट कारिडोर से माल ढुलाई करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मिनी फ्रेट कारिडोर की तर्ज रेल लाइन का विकास कर रहा है। जिससे वंचित शहरों के व्यापारियों का माल लेकर मालगाड़ी मिनी कारिडोर के माध्यम से सीधे फ्रेट कारिडोर रेल मार्ग पर पहुंच जाएगी। मुरादाबाद रेल मंडल के औद्योगिक शहर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होकर फ्रेट कारिडोर रेल मार्ग नहीं है। रेलवे प्रशासन रेल मंडल के हरदोई से सांडी होते हुए गुरु सहायगंज होकर 59.30 किलोमीटर रेल मार्ग तैयार करा रहा है जो फ्रेट कारिडोर रेल मार्ग से जुड़ जाएगा। इसके लिए रेलवे के आवंटित बजट के पिंक बुक में 1302.13 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। यह मिनी फ्रेट कारिडोर की तर्ज पर काम करेगा। बाधा रहित माल ढुलाई के लिए मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली के बीच दोहरीकरण के लिए कराया जाना है। पिंक बुक में रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए भी बजट आवंटित किया गया है। इस मार्ग से होकर मालगाड़ी कम समय में हरदोई होते हुए फ्रेट कारिडोर तक पहुंचेंगी। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि माल ढुलाई को सरल बनाने के लिए हरदोई होकर गुरुसहाय गंज तक रेल लाइन के विकास के लिए पिंक बुक में बजट उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें 

Moradabad BSNL News : मित्रम मोबाइल कनेक्शन उपभोक्‍ताओं को अब म‍िलेगा ढाई गुना ज्‍यादा लाभ

Moradabad Weather : ​​​​​आने वाले दो से तीन दिन में हो सकती है बारिश, तापमान में ग‍िरावट

MDA News : मुरादाबाद में इस महीने 60 लोगों को मिलेगा एमडीए का घर, ऑनलाइन आवेदन जारी

chat bot
आपका साथी