Indian Railways : जून के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनें रहेगी निरस्त, जानिए वजह, देखिए लिस्ट

Indian Railways अंबाला रेल मंडल में फ्रेट कोरीडोर के रेल मार्ग को जोड़ने काम के कारण जून के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें निरस्त रखा जाएगा। जिसमें पंजाब मेल भी शामिल है। जबकि किसान एक्सप्रेस को सहारनपुर जाएगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:30 PM (IST)
Indian Railways : जून के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनें रहेगी निरस्त, जानिए वजह, देखिए लिस्ट
Indian Railways : जून के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनें रहेगी निरस्त

मुरादाबाद, जेएनएन। Indian Railways : अंबाला रेल मंडल में फ्रेट कोरीडोर के रेल मार्ग को जोड़ने काम के कारण जून के अंतिम सप्ताह में मुरादाबाद से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें निरस्त रखा जाएगा। जिसमें पंजाब मेल भी शामिल है। जबकि किसान एक्सप्रेस को सहारनपुर जाएगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा जारी आदेश मेंं कहा गया है कि अंबाला रेल मंडल के पिलखनी व सानेहवाल स्टेशन के बीच ईस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कोरीडोर को जोड़ा जाएगा।

जिससे अंबाला लुधियाना रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित होगा। यह काम 31 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। मुख्य कार्य 25 जून के बाद शुरू किया जाएगा। तभी ट्रेनों का संचालन बाधित होगी। मुरादाबाद होकर गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों को निरस्त रखा जाएगा। जिसमें

जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 26 जून से 29 जून तक

अमृतसर जयनगर जननायक एक्सप्रेस 24 जून से 28 जून तक

अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस 25 जून से 30 जून तक

अमृतसर जयनगर जसाधारण एक्सप्रेस 25 जून से 30 जून तक

अमृतसर न्यू जलपाई गु़ड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस 25 जून से 30 जून तक

अमृतसर-सियालदाह अकाल तख्त 29 जून

जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 29 जून

अमृतसर-कोलकता दुर्गियाना एक्सप्रेस 24 जून

कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जून

अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 25 से 30 जून तक निरस्त रहेगी।

फिरोजपुर धनबाद किसान एक्सप्रेस को 26 जून से 30 जून तक सहारनपुर तक चलेगी। इस दौरान किसान एक्सप्रेस सहारनपुर-फिरोजपुर के बीच नहीं चलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी। 

chat bot
आपका साथी