Indian Railways : कंफर्म बर्थ नहीं म‍िलने पर दूसरे के टिकट पर सफर कर रहे यात्री, चेकिंग में कई पकड़े गए

ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने पर यात्री टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों से टिकट खरीदकर सफर करने लगे हैं। किराया अधिक होने से हमसफर व क्लोन ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम है जबकि नियमित व प्रचलित ट्रेनों में बर्थ के लिए मारामारी मची हुई है

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:10 PM (IST)
Indian Railways : कंफर्म बर्थ नहीं म‍िलने पर दूसरे के टिकट पर सफर कर रहे यात्री, चेकिंग में कई पकड़े गए
15 दिन के अभियान में 26 सौ बिना टिकट यात्री पकड़े।

मुरादाबाद, जेएनएन। ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने पर यात्री टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों से टिकट खरीदकर सफर करने लगे हैं। किराया अधिक होने से हमसफर व क्लोन ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम है, जबकि नियमित व प्रचलित ट्रेनों में बर्थ के लिए मारामारी मची हुई है

रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों के चलने के बारे में जानकारी करने और भीड़ की स्थिति के बारे में जानने के ल‍िए मंडल भर में विशेष चेकिंग अभियान एक मार्च से 15 मार्च तक चलाया था। मंडल भर के सौ से अधिक टीटीई को चेकिंग में लगाया गया था। 225 ट्रेनों पर टिकट की चेकिंग की गई। इस दौरान 110 यात्री ऐसे मिले जो दूसरे यात्री के टिकट पर सफर कर रहे थे। पूछताछ करने पर बताया कि कंफर्म टिकट वालों को ट्रेन में चलने की अनुमत‍ि दी जाती है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर बुकिंग काउंटर पर टिकट वापस कराने वाले यात्रियों से टिकट खरीदकर यात्रा कर रहे हैं। हमसफर व क्लोन ट्रेन का किराया काफी अधिक है, इसलिए उसमें सफर नहीं करते हैं। रेलवे ने सभी यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करना मानकर जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया। इसके अलावा 2624 बिना टिकट यात्रियों को सफर करते हुए पकड़ा। इसमें 13 लाख 47 हजार 935 रुपये जुर्माना वसूला है। नियमित व प्रचलित ट्रेन श्रमजीवी, लखनऊ मेल, बेगमपुरा, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में किराया अधिक नहीं है, इन ट्रेनों में सीट खाली नहीं है। इन्हीं ट्रेनों में बिना टिकट यात्री सफर करते हैं। नई दिल्ली राजगीर हमसफर, अमृतसर-जय नगर जैसे हमसफर एक्सप्रेस में किराया काफी है, इन ट्रेनों में 70 फीसद बर्थ खाली रहती है। इन ट्रेनों में बिना टिकट यात्री नहीं चलते हैं। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि एक मार्च से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें दूसरे के टिकट पर चलने वाले और बिना टिकट सफर करने वाले 26 सौ से अधिक यात्री पकड़े गए हैं, सभी से जुर्माना लेकर छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:-

थाना प्रभारी से बोली युवती, पुजारी के साथ मां के हैं नाजायज संबंध, घर में भी दोनों अकेले में म‍िलते हैं

chat bot
आपका साथी