Indian Railways : रेल यात्रियों को राहत, अब बेगमपुरा समेत सात ट्रेनें एक फरवरी तक चलेंगी

रेलवे ने बेगमपुर समेत सात ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने की अनुमत‍ि दी थी। अब इसकी अवधि बढ़ाकर एक फरवरी तक कर दी गई है। इससे रेलवे यात्रियों को काफी राहत म‍िलेगी। कोहरे की वजह से वैसे ही कम ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 07:46 AM (IST)
Indian Railways : रेल यात्रियों को राहत, अब बेगमपुरा समेत सात ट्रेनें एक फरवरी तक चलेंगी
कई स्पेशल ट्रेनों को कोहरे के कारण निरस्त कर दिया गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे बोर्ड ने बेगमपुरा समेत सात ट्रेनों को एक फरवरी तक चलाने का आदेश जारी कर दिया गया। शुक्रवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत म‍िलेगी। 

एक दिसंबर से त्योहार स्पेशल और 16 दिसंबर से अधिकांश स्पेशल ट्रेनों को कोहरे के कारण निरस्त कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बेगमपुरा समेत सात ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलने की अनुमत‍ि दी थी। उसके बाद इन ट्रेनों को कोहरे के कारण बंद कर दिया जाना था। इस बीच उत्तर रेलवे मुख्यालय ने नया आदेश जारी कर द‍िया। इसके तहत जम्मूतवी-वाराणसी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को एक फरवरी तक चलने की अनुमत‍ि दी गई है। इसी तरह से दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, निजामउद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस, बरेली भुज एक्सप्रेस, जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस भी एक फरवरी तक चलेंंगी। शुक्रवार से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट मिलना शुरू हो गया है। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने दी। बेगमपुर समेत सात ट्रेनों का संचालन एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। रेलवे ने बेगमपुर समेत सात ट्रेनों को 31 दिसंबर तक चलाने की अनुमत‍ि दी थी। अब इसकी अवधि बढ़ाकर एक फरवरी तक कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी