Indian Railways : अप्रैल से अलीगढ़ मार्ग के आधे रास्ते तक इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंंगी ट्रेनें

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकांश क्षेत्र में विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। रेल मंडल के बालामऊ-उन्नाव मार्ग पर विद्युतीकरण काम पूरा हो चुका है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 05:41 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 05:41 AM (IST)
Indian Railways : अप्रैल से अलीगढ़ मार्ग के आधे रास्ते तक इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंंगी ट्रेनें
ट्रेन चलाने में जून तक का समय लग जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। रेल प्रशासन के दबाव के बाद भी पहली अप्रैल से अलीगढ़ मार्ग पर आधे रास्ते तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाई जाएगी। अलीगढ़ तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने में जून तक का समय लग जाएगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकांश क्षेत्र में विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। रेल मंडल के बालामऊ-उन्नाव मार्ग पर विद्युतीकरण काम पूरा हो चुका है। कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) का 14 मार्च को निरीक्षण करना प्रस्तावित है। निरीक्षण के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। रेल मंडल के चन्दौसी से अलीगढ़ के बीच 84.41 किलोमीटर विद्युतीकरण का काम बचा हुआ है। रेलवे विद्युतीकरण संगठन (आरई) पर 31 मार्च तक काम पूरा करने का लगातार दबाव है। तकनीकी टीम की लापरवाही से काम पिछड़ गया है। 31 मार्च तक चन्दौसी से बबराला तक 43.38 किलोमीटर विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा। 31 मार्च के पहले चन्दौसी से बबराला तक सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि एक अप्रैल से मुरादाबाद से चन्दौसी-बबराला के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि चन्दौसी से बबराला तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा। सीआरएस का निरीक्षण होते ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएगी। बबराला से अलीगढ़ के बीच 41 किलोमीटर विद्युतीकरण का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। जुलाई से चन्दौसी से अलीगढ़ तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-

मुरादाबाद में धान खरीद में सवा दो करोड़ रुपये का घोटाला, अपने ही बुने जाल में उलझ गए आरोप‍ित

मुरादाबाद में बड़ी लापरवाही, गरीबों की जगह कीड़े डकार गए 80 क्विंटल गेहूं, श‍िकायत पर नहीं ल‍िया संज्ञान

बीएसएनएल उपभोक्‍ता एसएमएस को लेकर हो जाएं अलर्ट, खाते से गायब हो सकती है रकम

मुरादाबाद एयरपोर्ट की रखवाली करेंगे पुलिस के 69 जवान, बरेली में लेंगे प्रशिक्षण 

chat bot
आपका साथी