रेल यात्री ध्यान दें अब हरिद्वार के बजाय न्यू ऋषिकेश बनेगा रेल टर्मिनल

रेल यात्रीगण ध्यान दें कि अब रेल प्रशासन हरिद्वार के रेल टर्मिनल को न्यू ऋषिकेश ले जाने की तैयारी में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 12:12 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 12:12 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें अब हरिद्वार के बजाय न्यू ऋषिकेश बनेगा रेल टर्मिनल
रेल यात्री ध्यान दें अब हरिद्वार के बजाय न्यू ऋषिकेश बनेगा रेल टर्मिनल

मुरादाबाद : रेल यात्रीगण ध्यान दें कि अब रेल प्रशासन हरिद्वार के रेल टर्मिनल को न्यू ऋषिकेश स्टेशन पर ले जाने की तैयारी में है। इस संबंध में नौ अक्टूबर को रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हरिद्वार व देहरादून का दौरा करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल टीम के साथ हरिद्वार में रुके हैं।

कर्ण प्रयाग रेल मार्ग को लेकर होगी चर्चा

रेलवे ऋषिकेश, कर्ण प्रयाग तक नई रेलवे लाइन का काम तेजी से शुरू करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए न्यू ऋषिकेश स्टेशन बनाया जाएगा, जहां से कर्ण प्रयाग के लिए रेलवे लाइन जाएगी। न्यू ऋषिकेश स्टेशन को रेल टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। हरिद्वार रेल टर्मिनल को समाप्त कर दिया जाएगा। कुंभ और अर्ध कुंभ के दौरान बढ़ती हैं ट्रेनों की संख्या

धर्मनगरी होने से देश के विभिन्न जगहों से हरिद्वार के लिए ट्रेनें चलती हैं। कुंभ और अर्ध कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों की संख्या बढ़ जाती है। हरिद्वार स्टेशन यार्ड में ट्रेनों को खड़ी करने तक की जगह नहीं होती है। रेलवे की योजना है कि हरिद्वार तक आने वाली ट्रेनों को न्यू ऋषिकेश तक चलाया जाएगा। यहां सफाई और मरम्मत के बाद ट्रेनों को वापस भेज दिया जाएगा। इससे हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम हो जाएगा। रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन नौ अक्टूबर को जाएंगे

इसके निर्माण में आने वाले गतिरोध को दूर करने के लिए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन नौ अक्टूबर को हरिद्वार व देहरादून जाएंगे। स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उत्तराखंड सरकार से वार्ता करेंगे और बाधाओं को दूर करने प्रयास करेंगे। डीआरएम ने रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के आने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी