अब रेलवे दिन नहीं रात में बदला करेगा रेललाइन Moradabad News

प्रदीप चौरसिया मुरादाबाद अब दिन के बजाय रात में रेल लाइन की मरम्मत होगी। इससे ट्रेनों को निरस्त नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान मैनुअल के स्थान पर आधुनिक मशीन से काम किया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 08:30 AM (IST)
अब रेलवे दिन नहीं रात में बदला करेगा रेललाइन Moradabad News
अब रेलवे दिन नहीं रात में बदला करेगा रेललाइन Moradabad News

प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद : अब दिन के बजाय रात में रेल लाइन की मरम्मत होगी। इससे ट्रेनों को निरस्त नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान मैनुअल के स्थान पर आधुनिक मशीन से काम किया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून लक्सर के बीच 13 जुलाई को मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

देश भर में लगातार रेल लाइनों की मरम्मत की जा रही है। ट्रेनों को कम समय की सूचना पर निरस्त किया जाता है। इस कारण पहले से रिजर्वेशन करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार तो ट्रेनों को एक माह से अधिक समय तक बदले मार्गो से चलाया गया है। बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा जाता है। इस कारण देश भर में 32 फीसद ट्रेनें ही निर्धारित समय पर चल रही हैं। 68 फीसद ट्रेनें लेट रहती हैं।

ट्रेनें निरस्त किए बिना ही मरम्मत की योजना

रेलवे ने बिना ट्रेनों को निरस्त किए ही रेल लाइन की मरम्मत की योजना तैयार की है। रेलवे के अनुसार रात में प्रत्येक रेल खंड में तीन से चार घंटे तक ट्रेन कम चलती हैं। इस समय में रेललाइन की मरम्मत, बदलने आदि का काम किया जाएगा। रात में काम मैनुअल के स्थान पर आधुनिक मशीन से किया जाना है। इसकी शुरुआत मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून- लक्सर के बीच 13 जुलाई से होने जा रही है जो 25 अगस्त तक चलेगा।

प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रात 12.40 से रात 3.40 बजे तक और प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार की रात 12.40 से रात 2.40 बजे तक कम किया जाएगा। इस दौरान अप व डाउन काठगोदाम एक्सप्रेस, नंदादेवी एक्सप्रेस, अप जनता एक्सप्रेस, अप दून एक्सप्रेस व ऋषिकेश पैसेंजर को बीच रास्ते में एक से डेढ़ घंटे तक रोक कर चलाया जाएगा। प्रभावित ट्रेनें कम दूरी की हैं। लम्बी दूरी की ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जुलाई से किया जाएगा मरम्मत का काम शुरू

ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हो इसलिए रात में रेल लाइन की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है। देहरादून लक्सर मार्ग पर लक्सर ऐथल स्टेशन के बीच 13 जुलाई से रेल लाइन, स्लीपर बदलने का काम रात में ही किया जाएगा।

अश्वनी कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद। 

chat bot
आपका साथी