Indian Railway : आय बढ़ाने के लिए रेलवे ने शुरू किया नया काम, मुरादाबाद मंडल से पहली बार हुई दाल की ढुलाई

Indian Railway कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। रेल प्रशासन ने आय अर्जित करने के लिए प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित की है। यूनिट के अधिकारी लगातार व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 05:02 PM (IST)
Indian Railway : आय बढ़ाने के लिए रेलवे ने शुरू किया नया काम, मुरादाबाद मंडल से पहली बार हुई दाल की ढुलाई
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट नये व्यापारियों व कारोबारियों को जोड़ने का कर रहा है प्रयास ।

मुरादाबाद, जेएनएन । Indian Railway : मंडल रेल प्रशासन इन दिनों अपनी आय बढ़ाने के प्रयास में लगा हआ है । इसके तहत रेल प्रशासन ने वैसे व्यापारियों से संपर्क करना शुरू किया है जो रेल मार्ग से माल की ढुलाई नहीं कराते हैं। इसी के तहत पहली बार रेल मार्ग से दाल बरेली से डिब्रूगढ़ भेजी गई है।

कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। रेल प्रशासन ने आय अर्जित करने के लिए प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित की है। यूनिट के अधिकारी लगातार व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं। सड़क मार्ग के बजाय रेल मार्ग से माल ढुलाई कराने पर जोर दिया जा रहा है, इसका लाभ भी रेलवे को मिला है। अभी तक चीनी की ढुलाई रेल मार्ग से नहीं होती थी। यूनिट के प्रयास से चीनी की ढुलाई रेल मार्ग से होने लगी है। इसी तरह से गुड़, जैविक खाद्य, भूसा जैसे सामान भी मालगाड़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाए जा रहे हैं। रेल मंडल के कई स्थानों से दाल की आपूर्ति देश भर के स्थानों के लिए ट्रक आदि से होती है। लंबे समय से यूनिट की टीम मालगाड़ी से दाल की ढुलाई कराने का प्रयास कर रही थी और अब इसमें सफलता प्राप्त कर ली है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) मोनू लूथरा ने बताया कि मंडल में पहली बार रेल मार्ग से एक बोगी दाल की ढुलाई की गई है। बरेली से डिब्रूगढ़ के लिए दाल भेजी है। रेलवे को इसके ढाई लाख रुपये का किराया मिला है। रेलवे व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए निर्धारित समय से पहले दाल डिब्रूगढ़ पहुंचाई है। उम्मीद है कि व्यापारी अब दाल की मालगाड़ी के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी