देखिए रेलवे की लापरवाही, दो घंटे परेशान रहे हजारों यात्री Moradabad News

लापरवाही देखिए कि नया उपकरण तो लगा दिया लेकिन निरंतर निगरानी नहीं की। यही वजह रही कि दुगनपुर स्टेशन पर लगे नए ट्रेन संचालन सिस्टम ने आठ घंटे बाद काम करना बंद कर दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 05:50 PM (IST)
देखिए रेलवे की लापरवाही, दो घंटे परेशान रहे हजारों यात्री Moradabad News
देखिए रेलवे की लापरवाही, दो घंटे परेशान रहे हजारों यात्री Moradabad News

मुरादाबाद : रेलवे की लापरवाही देखिए कि नया उपकरण तो लगा दिया लेकिन निरंतर निगरानी नहीं की। यही वजह रही कि दुगनपुर स्टेशन पर लगे नए ट्रेन संचालन सिस्टम ने आठ घंटे बाद काम करना बंद कर दिया। इससे रामपुर- बरेली के बीच दो घंटे ट्रेन संचालन बंद रही। 12 ट्रेनें और मालगाड़ी बीच रास्ते में खड़ी रहीं।

निरंतर निगरानी की औपचारिकता नहीं निभाई, आधुनिक उपकरणों ने दिया धोखा

सोमवार की शाम छह बजे बरेली- रामपुर के बीच स्थित दुगनपुर स्टेशन पर बेहतर ट्रेन संचालन के लिए आधुनिक उपकरण लगाए गए थे। आधुनिक उपकरण लगाने के बाद मैनुअल तरीके से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया। निरंतर निगरानी की औपचारिकता नहीं निभाई। आधुनिक उपकरणों ने शाम छह बजे से रात दो बजे तक ठीक काम किया। रात 2.56 बजे सिस्टम ने अचानक काम करना बंद किया।

12 ट्रेनें और मालगाड़ी बीच रास्ते में खड़ी रहीं, हजारों यात्री हुए परेशान

सिस्टम ने सिग्नल व लाइन बदलना बंद कर दिया। तकनीकी कर्मियों ने प्रयास कर सिग्नल सिस्टम ठीक कर दिया लेकिन, प्वाइंट सिस्टम ठीक नहीं हो पाए। तमाम प्रयासों से दो घंटे बाद प्वाइंट सिस्टम ने काम करना शुरू किया। इसके बाद रामपुर-बरेली के बीच ट्रेन संचालन शुरू हो सका। इस कारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, हरिहर नाथ एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, लखनऊ एसी एक्सप्रेस और पांच मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रहीं। हजारों यात्री रेलवे की व्यवस्थाओं को कोसते रहे।

दो घंटे के बाद सिस्टम को ठीक कर ट्रेन संचालन शुरू किया

इसी तरह ऊचौलिया स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। दो घंटे के बाद सिस्टम को ठीक कर ट्रेन संचालन शुरू किया। इस कारण अप व डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस व पांच मालगाड़ी बीच रास्ते में रुकी रही। यहां पर भी हजारों यात्री फंसे रहे।

रानीखेत एक्सप्रेस को यात्रियों ने कटघर यार्ड में चेन पुलिंग कर रोका

रेलवे अधिकारी चेन पुलिंग पर भी रोक नहीं लगा पा रहे हैं। ट्रेन में मौजूद जीआरपी, आरपीएफ के जवान तमाशबीन बने रहते हैं। रामपुर से चली रानीखेत एक्सप्रेस को यात्रियों ने कटघर यार्ड में चेन पुलिंग कर रोक दिया। चालक ने सिस्टम ठीक कर दस मिनट में ट्रेन को चलाया। 

chat bot
आपका साथी