ट्रेन में सांसदों के नाम से आरक्षित थीं सीट, सफर कर रहे थे बाकी लोग- रेलवे के अधिकारियों को चल गया पता, फिर जो हुआ

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक छह सीटें गोरखपुर से हरिद्वार के लिए आरक्षित कराई गई थीं। इनपर सफर कर रहे लोगों पर टिकट नहीं था। लखनऊ से चलने के बाद टीटीई ने रेलवे बोर्ड को सूचित किया। वहां की विजिलेंस ने बरेली के बाद छापा मारा था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 04 Nov 2023 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Nov 2023 05:41 PM (IST)
ट्रेन में सांसदों के नाम से आरक्षित थीं सीट, सफर कर रहे थे बाकी लोग- रेलवे के अधिकारियों को चल गया पता, फिर जो हुआ
तीन सांसदों के नाम से आरक्षित सीट पर सफर कर रहे छह लोग पकड़े, जुर्माना

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने शनिवार सुबह गोरखपुर से देहरादून जा रही राप्ती गंगा एक्सप्रेस में छापा मार कर तीन सांसदों के नाम से आरक्षित सीट पर सफर कर रहे छह लोगों को पकड़ लिया। सभी एसी-2 में सफर कर रहे हैं। इन्हें 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया।

सीटें सलेमपुर के भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाह, संतकबीर नगर के सांसद प्रवीन निषाद और कुशीनगर के सांसद विजय दुबे के लिए आऱक्षित थीं। ट्रेन में बासगांव के सांसद कमलेश पासवान भी सफर कर रहे थे। उनके साथ नियमानुसार तीन लोग सफर कर रहे थे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक छह सीटें गोरखपुर से हरिद्वार के लिए आरक्षित कराई गई थीं। इनपर सफर कर रहे लोगों पर टिकट नहीं था। लखनऊ से चलने के बाद टीटीई ने रेलवे बोर्ड को सूचित किया। वहां की विजिलेंस ने बरेली के बाद छापा मारा था।

chat bot
आपका साथी