मुरादाबाद मंडल में रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बाबा राम रहीम समर्थकों के उपद्रव में मुरादाबाद मंडल में कोई नुक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 02:11 PM (IST)
मुरादाबाद मंडल में रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं
मुरादाबाद मंडल में रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बाबा राम रहीम समर्थकों के उपद्रव में मुरादाबाद मंडल में कोई नुकसान नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि उपद्रव में जितने का भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति की नीलामी से करे। इस आदेश के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी डीआरएम को पत्र भेजकर रेलवे संपत्ति को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।

इसमें टिकट वापस करने और ट्रेन संचालन बंद होने से हुए नुकसान को शामिल न करने के लिए कहा गया है। केवल रेल संपत्ति में आग लगाने, तोड़फोड़ से होने वाले नुकसान की ही रिपोर्ट मांगी गई है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद सभी मंडल रेल प्रशासन रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव मिश्रा ने बताया कि उपद्रव के दौरान मुरादाबाद रेल मंडल में संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इसकी रिपोर्ट उत्तर रेलवे मुख्यालय के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को भेज दी गई है। यहां से रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी