मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

By Edited By: Publish:Sun, 13 Oct 2013 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2013 01:24 AM (IST)
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

मुरादाबाद : हरिद्वार के बाद मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मुजफ्फरनगर के स्टेशन अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कई बड़े शहरों में भी धमाके करने की धमकी मिली है। इसके बाद रेलवे ने अपने सुरक्षा इंतजामात मजबूत कर दिए है। शनिवार को सीओ रेलवे के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड संग ट्रेनें खंगाली गई।

इस धमकी भरे पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर स्टेशन, मुरादाबाद, हरिद्वार, देहरादून समेत कई स्थानों पर धमाके की धमकी दी है। दो दिन पूर्व इस पत्र के मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीजी रेलवे ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी रेलवे को ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी