फरक्का के दुर्घटनाग्रस्त होने से खतौली में अलर्ट

खतौली : रायबरेली में बुधवार सुबह फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां रेलवे क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 11:15 PM (IST)
फरक्का के दुर्घटनाग्रस्त होने से खतौली में अलर्ट
फरक्का के दुर्घटनाग्रस्त होने से खतौली में अलर्ट

खतौली : रायबरेली में बुधवार सुबह फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां रेलवे कर्मचारी अलर्ट हो गए। रेल ट्रैक की जांच कर उसे ठीक करने में कर्मचारी दिनभर जुटे रहे।

रायबरेली में फरक्का एक्सप्रेस के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में आठ लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की जानकारी के बाद यहां रेलवे में अफरातफरी मच गयी। रेल कर्मचारियों की टीम ने बुधवार सुबह से शाम तक रेललाइन की जांच की। ढीले नट-बोल्ट कसे गए। 19 अगस्त को खतौली में जिस स्थान पर उत्कल एक्सप्रेस का हादसा हुआ था, वहां रेललाइन की बारीकी से जांच की गई। कई जगह रेलवे लाइन की ज्वाइंट प्लेटों के नट-बोल्ट कसे गए। कुछ स्थानों पर रेललाइन के स्लीपरों के नीचे पत्थर भी डाले गए ताकि रेललाइन जमीन पर जमी रहे। रेलवे की टीम ने भंगेला गांव से भैंसी गांव तक रेललाइन पर जांच व मरम्मत का कार्य किया। हालांकि इस कार्य के लिए कोई ब्लॉक नहीं लेना पड़ा। रेल कर्मचारियों का कहना था कि यह रूटीन का कार्य है। रेल ट्रैक बिल्कुल सही है, जहां नट बोल्ट ढीले थे, उन्हें कस दिया गया।

chat bot
आपका साथी