ट्रेन के इंजन में फंसी ओएचई वायर, यातायात बाधित

रोहाना में ट्रक ने फाटक में मारी टक्कर, ओएचई वायर टूटी। शालीमार समेत कई ट्रेनों को बीच मार्ग में ही रोकना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 11:38 PM (IST)
ट्रेन के इंजन में फंसी ओएचई वायर, यातायात बाधित
ट्रेन के इंजन में फंसी ओएचई वायर, यातायात बाधित

मुजफ्फरनगर : रोहाना के समीप ट्रक फाटक के पोल से टकरा गया, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया और ओएचई वायर टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। वायर पैसेंजर ट्रेन में उलझ गई, जिससे ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ।

मंगलवार रात को रोहाना फाटक पार करते हुए एक ट्रक फाटक के पोल से टकरा गया। जिससे पोल टूट गए। जल्दबाजी में फाटक पार करने के दौरान ओएचई वायर भी टूट गई। इसी दौरान वहां से गुजरी पैसेंजर ट्रेन के इंजन से ओएचई वायर लिपट गई, जिससे ट्रेन को वहीं रोकना पड़ा। रेलवे की मेंटीनेंस टीम मौके पर पहुंची। वहीं शालीमार एक्सप्रेस को देवबंद के समीप रोकना पड़ा। अंबाला पैसेंजन को बामनहेड़ी के समीप रोका गया। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को तल्हेड़ी के समीप रोका गया। एक पैसेंजर को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। दो घंटे से अधिक समय तक रेलवे यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे स्टेशन पर समय से ट्रेन नहीं आने से पूछताछ केंद्र पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ यात्री स्टेशन से वापस लौट गए। स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि रोहाना फाटक के समीप ओएचई वायर टूटने से यातायात बाधित रहा। स्टेशन पर पावर को रोहाना भेजा गया है, ताकि ट्रेन को रवाना किया जा सके। रात साढ़े दस बजे यातायात बहाल हो सका।

chat bot
आपका साथी