आज शरीर पर मिट्टी का तेल डाल किसान करेंगे रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की हुई वार्ता बेनतीजा रही। किसानों ने आज मिट्टी का तेल शरीर पर डालकर रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 11:08 PM (IST)
आज शरीर पर मिट्टी का तेल डाल किसान करेंगे रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन
आज शरीर पर मिट्टी का तेल डाल किसान करेंगे रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की हुई वार्ता बेनतीजा रही। किसानों ने आज मिट्टी का तेल शरीर पर डालकर रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

किसान यूनियन तोमर की अधिग्रहीत भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। रविवार को एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी ने किसानों व कार्यकर्ताओं से वार्ता की।

घंटों चली वार्ता बेनतीजा रही। भाकियू तोमर ने भैंसी गांव में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का तेल लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया। अन्याय के खिलाफ होगा आंदोलन

खतौली: गांव मढकरीमपुर में भारतीय किसान संगठन के नेता दीपक सोम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही किसानों की अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठक मे शेखर गुर्जर, राकेश, महिपाल, सौरव, अनिल, रविन्द्र, राजेन्द्र, वीरपाल, रामावतार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी