चार घंटे बंद रहा फाटक, लोग परेशान

रेल ट्रैक के स्लीपर की पै¨कग व फि¨टग बदली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 11:20 PM (IST)
चार घंटे बंद रहा फाटक, लोग परेशान
चार घंटे बंद रहा फाटक, लोग परेशान

खतौली : सफेदा रोड के रेलवे फाटक मंगलवार को करीब चार घंटे बंद रखकर रेललाइन की फि¨टग व पै¨कग बदलने का कार्य किया गया। इस कार्य के लिए करीब डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया गया। हालांकि इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन फाटक बंद रहने से ग्रामीणों को गांव आने-जाने में परेशानी हुई।

आजकल रेलवे में ट्रैक के मेंटीनेंस पर ध्यान दिया जा रहा है। बारिश में सफेदा रेलवे फाटक के पास पुराना रेलवे ट्रैक के स्लीपरों की पै¨कग नीचे बैठ गई थी, फि¨टग भी खराब हो गई थी। मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रेलवे की टीम ने फाटक को बंद करके स्लीपरों की फि¨टग व पै¨कग व कुछ अन्य मेंटीनेंस के कार्य किए। इस कार्य के लिए डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया गया, लेकिन इस बीच ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। करीब चार घंटे रेलवे फाटक बंद रहने से इस रोड से शेखपुरा व अन्य गांव जाने-आने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन सवारों को दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी