सिटी सेंटर पर मेट्रो के रुके पहिये

By Edited By: Publish:Sat, 12 Oct 2013 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2013 10:04 PM (IST)
सिटी सेंटर पर मेट्रो के रुके पहिये

संवाददाता, नोएडा : सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते शनिवार रात नौ बजे से मेट्रो रेल के पहिये रुक गए। द्वारका से नोएडा रूट पर चली मेट्रो रेल का अंतिम पड़ाव सोमवार सुबह छह बजे तक गोल्फ कोर्स ही रहेगा। इसके बाद सिटी सेंटर से मेट्रो फिर शुरू हो सकेगी। सिटी सेंटर से गोल्फ कोर्स तक मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी की तरफ से फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई है। रोडवेज की चार बसें सिटी सेंटर से गोल्फ कोर्स तक नियमित अंतराल पर चलेंगी। इससे मेट्रो यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सकेगा। देर रात ही सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के स्टाफ गोल्फ कोर्स स्टेशन पर शिफ्ट हो गए। हालांकि, गोल्फ कोर्स पर दोनों स्टेशनों की भीड़ होने से रविवार को यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 174 व 185 में दरार आने से सपोर्ट लगाई गई है। स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते शनिवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक मेट्रो रेल बंद रहेगी। मेट्रो गोल्फ कोर्स पर ही रुकेगी। वहां से आगे के लिए शुरू होगी। सिटी सेंटर से तकरीबन चालीस हजार यात्री रोज सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिटी सेंटर के स्टाफ गोल्फ कोर्स पर शिफ्ट कर दिया है। यात्रियों की भीड़ गोल्फ कोर्स स्टेशन के अलावा बॉटनिकल गार्डन व सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर भी बढ़ेगी। इससे तीनों स्टेशनों पर छुट्टी के दिन रविवार को दिक्कतें हो सकती हैं। स्टेशन बंद होने से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डीएमआरसी ने रोडवेज की चार बसों की व्यवस्था की है। बसें शनिवार रात नौ बजे से स्टेशन पर लगा दी गई हैं, जो कि गोल्फ कोर्स से सिटी सेंटर तक और सिटी सेंटर से गोल्फ कोर्स तक यात्रियों को जाने व ले जाने का काम कर रही हैं। बसों की सुविधा सोमवार सुबह छह बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इसकी सूचना डीएमआरसी ने सिटी सेंटर स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर पोस्टर लगाकर दे दी है। सिटी सेंटर मेट्रो की पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर चालक रोडवेज बसों से गोल्फ कोर्स स्टेशन तक सफर कर रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी