Noida Crime: दोस्तों ने ही की थी पेंटर की हत्या, 18 दिन बाद आरोपित गिरफ्तार

दनकौर क्षेत्र में पेंटर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 18 दिन बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पेंटर की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर वीरेंद्र की उसके ही दो दोस्तों ने ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी।

By narendra kumar tomar Edited By: Abhishek Tiwari Publish:Wed, 03 Jul 2024 09:05 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 09:05 AM (IST)
Noida Crime: दोस्तों ने ही की थी पेंटर की हत्या, 18 दिन बाद आरोपित गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बंटी व दानिश। फोटो- जागरण

संवाद सहयोगी, दनकौर। क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के एक पेंटर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पेंटर के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। शराब के लिए रुपये नहीं देने से नाराज होकर आरोपितों ने ईंट से हमला कर उसकी हत्या की थी। जिसके बाद शव को गांव के पास स्थित एक नहर में फेंक दिया था।

घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने नहर में मिले शव को लावारिश समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

ज्ञात हो कि उस्मानपुर गांव का वीरेंद्र पेंटर का काम करता था, जिसकी करीब 12 वर्ष पहले शादी हुई थी। कुछ महीने बाद उसकी पत्नी मायके जाकर वापस नहीं आई। 16 जून को वीरेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ घर आया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।

मामले में उसके पिता नन्हे ने 27 जून को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने उसके दोस्त रोशनपुर के बंटी व उस्मानपुर के दानिश उर्फ बकरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि 16 जून रात गांव के जंगल में वीरेंद्र के साथ शराब पी थी।

शराब खत्म हो गई तो शराब के लिए वीरेंद्र से और रुपयों की मांग की, लेकिन वीरेंद्र ने मना कर दिया था। इसी बात से गुस्साए बंटी व दानिश ने ईंट से हमला कर वीरेंद्र की हत्या कर दी थी। बाद में शव गांव के पास स्थित नहर में फेंक दिया था।

18 जून को पारसौल गांव के पास नहर में वीरेंद्र का शव मिला था, पहचान न होने पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस का कहना है दोनों आरोपित भी मृतक के साथ पेंटर का ही काम करते थे।

शराब के लिए रुपये नहीं देने पर वीरेंद्र की उसके ही दो दोस्तों ने ईंट से हमला कर हत्या की है। मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- मुनेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी दनकौर

chat bot
आपका साथी