ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, पांच अन्य बच्चे घायल

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चों के घायल होने की सूचना है। सभी प्रभावित बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Publish:Fri, 28 Jun 2024 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 01:43 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, पांच अन्य बच्चे घायल
ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दबकर मौत।

HighLights

  • ग्रेटर नोएडा के गांव खोदना कला में एक मकान का निर्माण हो रहा था
  • सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान की दीवार के पास खेल रहे थे

जागरण संवाददाता, नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निर्माण दिन मकान की दीवार गिरने से तीन मासूम की मौत हो गई। इस घटना में कुल आठ बच्चे घायल हुए थे, जिनमें तीन की मौत हो गई। अभी पांच अन्य का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के गांव खोदना कला में एक मकान का निर्माण हो रहा था। निर्माणाधीन मकान के पास ही या अपने परिवार के साथ रह रहे थे। 

सूरजपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे करीब यह हादसा हुआ। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। खोदना कलां गांव में शकील के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है । यही पास में वह लोग रहते थे। शकील की बहन और उनके बच्चे घर पर आए हुए थे। 

एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया,"एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 8 बच्चे मलबे में दब गए। डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया और 5 का इलाज चल रहा है। पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।

#WATCH | Atul Kumar, ADM city says, " 8 children got buried under the debris after a wall of an under-construction house collapsed. 3 children were declared dead by doctors and 5 are undergoing treatment...Police team is investigating the incident..." https://t.co/tUOmABtNRm pic.twitter.com/Y4daCgpamY— ANI (@ANI) June 28, 2024

सभी बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे

देर शाम बहन और उनके बच्चे निर्माणाधीन मकान की दीवार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान निर्माण दिन मकान की दीवार ढह गई।घटना में आठ बच्चे आहद (4) हुसैन (5), आदिल (8), अलफ़िजा (2) , सोहना (12), वासील  (11) , समीर(15)  सगीर के मकान की दीवार गिरने से घायल हो गए। जिसमें आहद, आदिल व अलफिदा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नवजात की उखड़ती सांसों पर भारी PGI की फीस, बिना ऑक्सीजन के ही कर दिया रेफर; मौत

chat bot
आपका साथी