राष्ट्रीय सचिव ने जाना एनएसयूआई का हाल

By Edited By: Publish:Tue, 18 Jun 2013 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2013 10:07 PM (IST)
राष्ट्रीय सचिव ने जाना एनएसयूआई का हाल

पीलीभीत : कांग्रेस संगठन में फेरबदल और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद फ्रंटल संगठनों की मजबूती के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। खासतौर पर इसलिए क्योंकि फ्रंटल संगठनों का जिम्मा खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उठा रहे हैं। एनएसयूआई को संजीवनी देने के लिए राष्ट्रीय सचिव फिरोज खान ने संगठन के पदाधिकारियों संग गुफ्तगू कर ताकत को भांपा।

मंगलवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी फिरोज खान ने जिले में संगठन का हाल जाना। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुनेंद्र पाल सक्सेना तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन मजबूती व विस्तार को लेकर विचार विर्मश किया। संगठन को धार देने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुलझाने की बात कही। साथ ही संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें। ताकि संगठन को बल मिल सके। स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं को प्रवेश में आने वाली समस्याओं को दूर कराने में सहयोग करें। पीलीभीत, रामपुर और मुरादाबाद के प्रभारी मंयक कुमार ने कहा कि छात्र हित पर खास तवज्जो दें। समस्याओं का निस्तारण कराएं। इस मौके दुर्गेश गंगवार, ललित लोधी, सचिन कुमार, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अनस खान आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी