पीलीभीत-शाहजहांपुर की बड़ी लाइन के लिए सर्वे शुरू

By Edited By: Publish:Thu, 03 Jul 2014 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jul 2014 01:18 AM (IST)
पीलीभीत-शाहजहांपुर की बड़ी लाइन के लिए सर्वे शुरू

जाका, बीसलपुर : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रयासों से पीलीभीत से शाहजहांपुर तक बड़ी रेल लाइन को बिछाए जाने के लिए रेल पथ का सर्वे कराए जाने का कार्य शुरू करा दिया है। उपजिलाधिकारी ने रेल पथ निरीक्षक के साथ रेलवे स्टेशन से ग्राम रूरिया तक रेल पथ का जायजा लिया।

बीसलपुर क्षेत्र के लोग एक लंबे समय से पीलीभीत से शाहजहांपुर तक बड़ी रेल लाइन को बिछाए जाने की मांग करते आ रहे है। पिछली कांग्रेस सरकार में भी क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया था। केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ होने व पीलीभीत की सांसद मेनका गांधी के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद लोगों ने श्रीमती गांधी से समस्या का निस्तारण कराने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने मंत्रालय से वार्ता की। रेल मंत्रालय ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को पीलीभीत से शाहजहांपुर तक बड़ी रेल लाइन बिछाए जाने के लिए रेल पथ का सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजे जाने के के लिए कहा। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी ने एसडीएम संजय कुमार व रेल पथ निरीक्षक नीरज कुमार से बीसलपुर रेलवे स्टेशन से रेल पथ का निरीक्षण कराया। दोनों अधिकारियों ने ग्राम रूरिया तक रेल पथ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग भी देखीं। एसडीएम ने बताया कि शीघ्र ही सर्वे का कार्य पूर्ण कर जिलाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी