मैलानी रूट पर ब्रॉडगेज का कार्य सुस्त

जागरण संवाददाता पीलीभीत पूरनपुर-मैलानी रूट पर ब्राडगेज का कार्य साल भर पहले शुरू हुआ था जो आज भी धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:46 PM (IST)
मैलानी रूट पर ब्रॉडगेज का कार्य सुस्त
मैलानी रूट पर ब्रॉडगेज का कार्य सुस्त

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: पूरनपुर-मैलानी रूट पर ब्राडगेज का कार्य साल भर पहले शुरू हुआ था। यह काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन कार्यदायी संस्था के उदासीन रवैये के कारण निर्माण कार्य बेहद सुस्त गति से चला। अब तो बारिश का मौसम शुरू होने के कारण तीन माह काम ठप रहने के आसार हैं। ट्रेन संचालन का इंतजार कर रहे लोगों में निराशा है।

रेलवे विभाग ने मीटर गेज लाइनों के स्थान पर ब्राडगेज लाइन का निर्माण कराने का निर्णय लिया था। जिसके तहत पीलीभीत से लखनऊ रूट तथा पीलीभीत से शाहजहांपुर रूट पर ब्राडगेज का कार्य शुरू किया गया है। लखनऊ रूट पर मैलानी से पीलीभीत तक काम शुरू किया गया है। खासकर मैलानी से पूरनपुर तक 67 किलोमीटर के रूट पर ब्राडगेज कार्य शुरुआत में तेजी से हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद काम की रफ्तार धीमी हो गई। नतीजा यह है कि साल भर में यह काम पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ आधा काम ही हुआ है। इस रूट पर माला शाहगढ़, पूरनपुर, सेहरामऊ उत्तरी आदि रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण का कार्य शमिल है। इसके अलावा कुछ माह पूर्व इस रूट पर ट्रैक की पटरियों को भी उखाड़ दिया गया, लेकिन इसके बाद लंबा समय बीत जाने के बाद भी पटरियों पर ट्रैक बिछाना दूर फाउंडेशन का कार्य भी सही से पूरा नहीं हो सका है। कार्यदायी संस्था उदासीन

कार्यदायी संस्था से जुड़े कर्मचारी भी इस रूट का कार्य समयावधि में पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे है। इसी संस्था पर लखनऊ सीतापुर रेलखंड को ब्राडगेज में बदलने का काम है। शासन स्तर से भी वहां का काम जल्द पूरा करने के निर्देश थे, जिसके चलते संस्था के द्वारा यहां का काम छोड़कर वहां का काम पूरा किया। जिस कारण इस रूट का काम और भी धीमा हो गया। जल्द नसीब नहीं होगा ट्रेन का सफर

बरसात का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में कार्यदायी संस्था को इस कार्य को करने में और दिक्कतें आएंगी। कई दिन काम भी बंद रहेगा। यात्रियों को इस रूट पर ट्रेनों का सफर जल्द नसीब नहीं हो सकेगा। मैलानी रूट पर कार्य चल रहा है। इस रूट पर सात बड़े पुल और 25 छोटे पुलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। रुट पर लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा कराया जा चुका है। बरसात के मौसम में तीन महीने कार्य बंद रहेगा।

- राजेंद्र सिंह पीआरओ इज्जतनगर रेल मंडल

chat bot
आपका साथी