छुकछुक से संगम का सफर कांटों भरा

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jan 2014 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 10:13 PM (IST)
छुकछुक से संगम का सफर कांटों भरा

प्रतापगढ़ : गंगा जी की रेती पर इलाहाबाद में माघ मेला शुरू होने वाला है। इसमें बेल्हा के रास्ते लाखों लोग जाते हैं। इलाहाबाद रूट पर इस बार रोडवेज सेवा जहां गजेहड़ा पुल के कारण अव्यवस्थित रहेगी, वहीं रेलवे की सेवाओं पर मौसम की मार है। अधिकांश स्टेशनों पर भी माघ मेले को लेकर कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इलाहाबाद रूट की ओर जाने वाली आधा दर्जन रेलगाड़ियों को विभाग ने कोहरे के चलते बंद कर दिया है। केवल फोर एएफ गाड़ी ही चल रही है।

प्रतापगढ़ के लाखों लोग गंगा स्नान को जाते हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग भी गुजरते हैं। इस बार गजेहड़ा पुल टूटने से रेल परिवहन ही मुख्य साधन होता, लेकिन उसकी लचरता देख ऐसा नहीं लगता कि संगम तक छुकछुक से पहुंच पाना आसान होगा।

माघ मेले को लेकर जहां सूबे की सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, वहीं रेलवे आराम कर रहा है। वह स्टेशनों की तैयारी के दावे ही लगातार कर रहा है। उसकी मानें तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने वाली। जरूरी तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन हकीकत इसके इतर है। बड़ी सुविधाओं की बात दूर सामान्य सुविधाएं भी अभी तक पटरी पर नहीं लाई जा सकी हैं। दावों व हकीकत खंगालने को जागरण टीम ने कुछ रेलवे स्टेशनों की पड़ताल की तो दावे औंधे मुंह गिरे नजर आए। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर ही तमाम सुविधाएं नदारद हैं।

------

सुरक्षा का सिस्टम बेजान : जागरण टीम ने देखा कि रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा के लिए सतर्कता नहीं है। प्लेटफार्म पर पहुंचते ही मेटल डिटेक्टर सिस्टम फेल मिला। केवल ढांचा ही दिखा। ऐसे में मेले में जाने आने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा का क्या होगा आसानी से समझा जा सकता है।

---------

टोंटियां हुई बेपानी : इसके बाद आगे बढ़ने पर वाटर पोस्ट पर नजर पड़ी। उसकी दोनों टोंटियां बेपानी मिलीं। उनमें एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा था। जब अभी यह हाल है तो चार दिन में भला क्या चमत्कार विभाग कर लेगा, समझ से परे है। जाहिर सी बात है लोग खरीदकर पानी पिएंगे।

---------

अधूरा ही है प्लेटफार्म : वैसे तो यहां केंद्रीय रेल राज्य मंत्री भी आए, लेकिन उनके दावे महज संगमरमर के पत्थर में चिपके दिखते हैं। जंक्शन के कायाकल्प का उनका वादा पूरा नहीं हो सका। जंक्शन जहां कल दिख रहा था वहीं आज भी नजर आता है। प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड आधा ही है। मेले में यात्रियों को कितनी मुश्किलें होंगी, इससे रेलवे बेपरवाह है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी